डीएनए हिंदी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) के घर के पास से सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जहां एक शख्स हथियार लेकर पहुंच गया. इसके चलते पुलिसकर्मियों (USA Police) ने उसका पीछा किया और काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध शख्स के पास खतरनाक हथियार के साथ विस्फोटक था जिसके चलते बड़ा हादसा भी हो सकता है. इस दौरान यह भी सामने आया कि अमेरिका के कैपिटल दंगों (US Capital Riots) में भी यह शख्स काफी बवाल मचा चुका है जिसके चलते पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित किया था. 

पुलिस ने बताया है कि 37 साल के इस शख्स का नाम टेलर टेरेंटो है जो कि अमेरिका के ही सिएटल सिटी का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों ने उसे ओबामा के घर के पास देखा और उसका पीछा करना शुरू किया. इसके बाद टेरेंटो ओबामा के घर की तरफ भागने लगा. हालांकि उसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- फ्रांस में जारी हिंसा के बीच राष्ट्रपति मैक्रों पर भड़के प्रदर्शनकारी, जानें आखिर क्यों नहीं रुक रहा है दंगा फसाद

कार से मिला खतरनाक विस्फोटक

पुलिस ने गिरफ्तार शख्स को लेकर बताया कि यह शख्स यूएस कैपिटल रॉयट्स में मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल्स की लिस्ट में शामिल था. गिरफ्तारी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि टेरेंटो का वाहन पास में ही खड़ा था. इसमें कई हथियार और विस्फोट करने वाली डिवाइस भरी हुई थी. हालांकि इन डिवाइसेज को असेंबल नहीं किया गया था.

इस मामले में सामने आया कि इससे पूर्व टेरेंटो ने सोशल मीडिया पर लाइव के दौरान एक लोकप्रिय शख्सियत के खिलाफ धमकी दी थी. इससे अमेरिकी अधिकारी चिंतित हो गए थे और टेरेंटो के खिलाफ 6 जनवरी 2021 को हुए कैपिटल रॉयट्स में वारंट भी जारी हो चुका है. वह दंगे में काफी तोड़फोड़ का बवाल मचा चुका है.

यह भी पढ़ें- फ्रांस में इमरजेंसी की नौबत, 800 से ज्यादा गिरफ्तार, 200 पुलिसकर्मी घायल, क्यों सुलग उठा है यूरोप का यह देश? 

घटना पर क्या बोले सुरक्षा अधिकारी

बता दें कि अधिकारियों ने इस बात पर गौर किया है कि टेरेंटो का ओबामा के घर पास खड़ा रहना कोई संयोग की बात नहीं थी. वह पिछले कुछ महीनों से डीसी एरिया में रुका हुआ था. वह अपनी वैन के साथ डीसी जेल के बाहर कैंप करता दिखा था. बता दें कि इसी जेल में छह जनवरी की दंगा की घटना के कई दोषी कैद हैं.

यह भी पढ़ें- Israel की संसद में 'मां' का अपमान, बीच में ही रोका महिला सांसद का संबोधन, जानें क्या है वजह

मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने बताया है कि टारंटो के खिलाफ आरोपों में भगोड़ा होने का भी आरोप है. घटना के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि गिरफ्तारी के समय ओबामा परिवार घर पर मौजूद था या नहीं. लेकिन इसे ओबामा के घर की सुरक्षा में भारी चूक के तौर पर देखा जा चुका है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
barack obama security breach most wanted man arrested near ex us president obama house with explosives weapon
Short Title
बराक ओबामा के घर के बाहर बम और हथियार लेकर पहुंचा शख्स गिरफ्तार, कैपिटल दंगों मे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
barack obama security breach most wanted man arrested near ex us president obama house with explosives weapon
Caption

Barack Obama 

Date updated
Date published
Home Title

बराक ओबामा के घर के बाहर बम के साथ दबोचा गया शख्स, यूएस संसद कैपिटल हिल के दंगे का है आरोपी