डीएनए हिंदी: बांग्लादेश (Bangladesh) में शुक्रवार को सुगंधा नदी पर जा रही तीन मंजिला नाव (ferry) में आग लगने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई वहीं कम से कम 200 लोग झुलस गए. शिप में कुल 500 लोग सवार थे. शिप एमवी-अभिजन (MV Obhijan) के इंजन में शुक्रवार करीब 3 बजे देर रात आग लग गई. यह नाव ढाका (Dhaka) से रवाना हुई थी.

'द ढाका ट्रिब्यून' के मुताबिक अधिकारियों ने झलकथी (Jhalokathi) में सुगंधा नदी पर जा रही नाव से कम से कम 36 शव बरामद किए हैं. ये सभी शव बुरी तरह झुलसे थे. हादसे की जगह बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में है. 

हादसे में में कम से कम 200 लोग झुलस गए हैं. शिप एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस और दमकल कर्मियों का कहना है कि कम 200 लोग झुलस गए हैं और स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. झलकथी के एक अधिकारी जौहर अली ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के झुलसने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

नाव से 36 शव बरामद, 72 लोग एडमिट

जली हुई नाव से रेस्क्यू टीम ने अब तक 36 शव निकाले हैं. बांग्लादेश के फायर सर्विस कंट्रोल रूम के हवाले से यह बात सामने आई है कि 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोग आग लगने के बाद शिप से पानी में कूद गए. हादसे में बचे लोगों ने बताया कि नाव लोगों से भरी हुई थी. बारिशाल फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि आग शिप के इंजन कक्ष में लगने का संदेह है.

नदी में कूदकर लोगों ने बचाई जान

फायर सर्विस कंट्रोल रूम ने कहा है कि सूचना मिलने के बाद करीब 15 दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग 3 बजे ही लगी थी इसलिए मौके तक पहुंचने में 50 मिनट का वक्त लग गया. 5 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था. आग इतनी भीषण थी कि पूरी नाव जल चुकी है. कुछ लोगों ने नदी में कूदकर किसी तरह से जान बचाई. 

...जब चश्मदीद ने बयां की हादसे की कहानी

बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार ने एक शख्स से बातचीत की है. हादसे में बचे शख्स सैदुर रहमान ने कहा है कि तड़के तीन बजे नाव के इंजन सेक्शन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी नाव आग की चपेट में आ गई. इस दौरान नाव गबखान पुल के पास पहुंच रही थी. 

सैदुर रहमान ने कहा, 'नाव में बच्चों और बुजुर्गों सहित 500 यात्री सवार थे. इनमें से कई नदी में कूद गए और उन्होंने अपनी जान बचाई. कुछ जलने की बदबू आने पर मैं वीआईपी केबिन से बाहर आया और देखा कि वहां आग लगी है. इसके बाद मैं, मेरी पत्नी और मेरा साला नदी में कूद गए और हमने तैर कर अपनी जान बचाई. स्थानीय प्रशासन मामले की छानबीन में जुटा है.

यह भी पढ़ें-
दूसरों को फर्जी सर्टिफिकेट दिलाने के लिए खुद ही लगवाई Vaccine की 8 डोज, पुलिस ने किया गिरफ्तार 
Omicron के कहर के बीच आई फाइजर की दवा Paxlovid, 90 % कम होगा मौत का खतरा

Url Title
Bangladesh Obhijan Dhaka As Packed Ferry Catches Fire Police many Dead
Short Title
बांग्लादेश में बीच नदी में तैर रही थी नाव, लगी भीषण आग, 36 की मौत, 200 झुलसे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Bangladesh As Packed Ferry Catches Fire
Caption

Bangladesh As Packed Ferry Catches Fire

Date updated
Date published