डीएनए हिंदी: बांग्लादेश ने दुनिया भर में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को लेकर हेल्थ अलर्ट घोषित कर दिया है.
हालांकि अभी बांग्लादेश में मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है फिर भी यहां विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट और सीपोर्ट्स पर अलग से स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि अमेरिका, पुर्तगाल, इजरायल समेत दुनिया के लगभग 12 देशों में मंकीपॉक्स के मामले सामने आ चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनिया भर में अब तक मंकीपॉक्स के 92 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीमारी के बारे में और खोजबीन के लिए रिसर्च जारी है.
Monkeypox कैसे फैलता है?
मंकीपॉक्स के बारे में कहा जा रहा है कि यह बीमारी भले ही दुर्लभ है लेकिन यह गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकती है. इसकी शुरुआत बर्ड फ्लू जैसे लक्षणों के साथ होती है. पहले लिम्फ नोड्स में सूजन होती है फिर चेहरे और शरीर पर दाने निकल आते हैं. सामान्य तौर पर इसका संक्रमण दो से चार हफ्तों तक रहता है. बॉडी फ्लुइड, संक्रमित के इस्तेमाल की चीजों, देर तक फेस-टू-फेस कॉन्टैक्ट जैसी चीजों से इसका संक्रमण फैल सकता है.
ये भी पढ़ें- Tomato Flu Kerala: क्या होता है टोमैटो फीवर, केरल के बच्चे क्यों हो रहे इसके शिकार?
क्या हैं लक्षण
चेचक की तुलना में मंकीपॉक्स का संक्रमण हल्का माना गया है. शरीर पर फफोलों के साथ इसमें बुखार की शिकायत भी होती है. ठंड लगना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, फटीग के साथ फोड़े इस बीमारी के अन्य लक्षण हैं. फिलहाल सतर्कता ही इससे बचाव का एकमात्र रास्ता है. चेचक का टीका इस बीमारी में 85 प्रतिशत लाभकारी बताया गया है.
भारत में Monkeypox
अभी तक भारत में इस बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है पर अन्य देशों में इसके प्रसार को देखते हुए सावधान रहना सबसे अधिक ज़रूरी होगा. समलैंगिक लोगों के लिए इसे लेकर खास एडवाइजरी ज़ारी की गई है.
ये भी पढ़ें- क्या आपको भी है सिर दर्द की शिकायत? कहीं Vertigo और Severe myalgia तो नहीं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Monkeypox: बांग्लादेश ने घोषित किया हेल्थ अलर्ट, 12 देशों में 92 मामले दर्ज