डीएनए हिंदी: रूस के राष्ट्रपति पर दबाव बनाने के लिए यूरोपियन यूनियन कुछ ठोस कदम उठा सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूरोपियन संघ (EU) जल्द ही व्लादिमीर पुतिन की कथित प्रेमिका एलीना कबाएवा पर प्रतिबन्ध लगा सकता है. जानकारी के अनुसार, एलीना रूसी मीडिया की प्रमुख है और उनके दबदबे की वजह से देश का मीडिया कभी-भी पुतिन के खिलाफ नहीं जाता है. दुनिया भर में पुतिन के प्रचार-प्रसार में भी एलीना की एक बड़ी भूमिका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एलीना पर अगर प्रतिबंध लगाए गए तो इसका सीधा असर पुतिन पर पड़ेगा.

EU के सदस्य देश हैं तैयार 
एलीना कबाएवा पर लगने वाला बैन यूक्रेन और रूस के बीच दो महीने से भी ज़्यादा समय से चल रहे युद्ध के जवाब में EU द्वारा उठाये गए बड़े कदमो में से एक हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, ड्राफ्ट तैयार हो चुका है और EU के 27 सदस्य देशों में से हर एक ने इसपर सहमति दे दी है. जल्द ही प्रतिबंधों की लिस्ट जारी की जा सकती है. हालांकि, दूसरी तरफ अमेरिका ने फिलहाल एलीना कबाएवा पर किसी भी तरह के प्रतिबंध लगाने से मना कर दिया है. अमेरिका का तर्क है कि कबाएवा पर प्रतिबंध पुतिन पर निजी हमला होगा. इससे रूस और अमेरिका के बीच संबंध और खराब हो सकते हैं. 

 

पढ़ें: North Korea ने अज्ञात दिशा में दागी मिसाइल, क्यों ताकत दिखा रहे किम जोंग? 

कौन है एलीना कबाएवा?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि पुतिन के दिल पर फिलहाल एलीना का राज है. 39 साल की एलीना को लोग रूस की सबसे शक्तिशाली महिला के तौर पर भी जानते हैं. पेशे से पहले सफल जिम्नास्ट और फिर राजनेता और अब रुसी मीडिया आउटलेट की प्रमुख के तौर पर एलीना ने हर जगह अपनी छाप छोड़ी है. रूसी जिम्नास्ट की सबसे ज्यादा चर्चा पुतिन से अफेयर को लेकर होती है. यह भी दावा किया जाता है कि एलीना के पास रूस सहित दुनिया के कई मुल्कों में प्रॉपर्टी है. साथ ही, वह रूस के चुनिंदा अमीर लोगों में से एक है. 

 

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: पहली बार रूस के खिलाफ बोला भारत, युद्ध खत्म करने की अपील

क्या है एलीना की कुल संपत्ति?
रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता है कि एलीना की नेट वर्थ 7.6 मिलियन यूरो तक हो सकती है. साथ ही उनके पास स्विट्जरलैंड सहित यूरोप और अमेरिका में महंगे महल हो सकते हैं. कुछ विशेषज्ञों का ये दवा है की कबाएवा ही वो शख्स है जो पुतिन की मीडिया में छवि के साथ-साथ उनकी सारी प्रॉपर्टी की भी देख-रेख करती है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2013 में कबाएवा की दादी ने कथित तौर पर रूस के सबसे महंगे इलाकों में से एक में संपत्ति खरीदी थी. साथ ही, उनकी एथलीट मां और दादी के पास मास्को और रूस के दूसरे शहरों में 6 अपार्टमेंट, दो घर और 70 एकड़ जमीन है. इस सारी संपत्ति  की कीमत लगभग 1.25 अरब रूबल से अधिक है. इसमें ये भी दवा किया गया है की 2016 के चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच करने वाली अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कबाएवा को पुतिन की प्रॉपर्टी की एक बेनिफिशयरी के तौर पर बताया गया था. 

18 की उम्र में हुई थी पुतिन से पहली मुलाकात
2007 में बतौर जिमनास्ट करियर को अलविदा कहने से पहले, कबाएवा ने रूस के लिए दर्जनों विश्व-चैम्पियनशिप और यूरोपीय-चैम्पियनशिप खिताब के साथ ही दो ओलंपिक पदक जीते हैं. 2001 में एक डोपिंग केस में पॉजिटिव आने के बाद उन पर एक साल का बैन भी लगा था. माना जाता है कि पुतिन के साथ उनके रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत जिमनास्टिक से संन्यास लेने के समय हुई थी. वह लगभग 25 वर्ष की थी और उस वक्त पुतिन की उम्र 55 की रही होगी जब दोनों के अफेयर की चर्चा आम होने लगी थी. हालांकि, इससे पहले भी पुतिन और एलीना मिल चुके थे. एलीना पहली बार 2001 में क्रेमलिन की वेबसाइट पर दिखाई दी थीं जब उन्होने एक स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान पुतिन के साथ फोटो खिंचवाया था. उस समय काबएवा की उम्र 18 वर्ष रही होगी. कहा जाता है की पुतिन और एलीना के तीन बच्चे भी हैं. हालांकि, एलीना और पुतिन ने आज तक कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकारा नहीं है.

 

पढ़ें: यूक्रेन से युद्ध के बीच Vladimir Putin ने इस देश के प्रधानमंत्री से मांगी माफी

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Ban On Putin Girlfriend EU plans to put Alina Kabaeva on sanctions list
Short Title
Ban On Putin Girlfriend: यूरोपियन यूनियन कर रहा इस पर विचार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड एथलीट रह चुकी हैं
Caption

पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड एथलीट रह चुकी हैं

Date updated
Date published
Home Title

Ban On Putin Girlfriend: यूरोपियन यूनियन कर रहा इस पर विचार, क्या सीधे पुतिन पर वार की है तैयारी?