डीएनए हिंदीः म्यांमार की एक अदालत ने अपदस्थ नेता आंग सान सू की (Aung San Suu Kyi) को जेल में अवैध रूप से ‘वॉकी-टॉकी’ मंगाने और फिर उसको अपने पास रखने का दोषी पाते हुए चार साल कैद की सजा सुनाई है. इससे पहले कोर्ट कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों के उल्लंघन का भी दोषी पाया था और इस मामले में उन्हें चार साल कैद की सजा सुनाई जा चुकी है.  

सजा में मिली थी छूट 
सू की को पिछले ही महीने दो और मामलों में दोषी पाए जाने के बाद चार साल की सजा हुई थी. म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख ने इसे आधा कर दिया था. गौरतलब है कि सेना द्वारा पिछले साल फरवरी में म्यांमार में सू ची की सरकार को सैन्य माध्यम द्वारा सत्ता से बेदखल करते हुए उन्हें जेल में डाल दिया था. 

पिछले साल दिसंबर में सू की को प्रचार के दौरान उकसाने और कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के लिए दो अन्य आरोपों में दोषी ठहराया गया था और उन्हें चार साल की सजा दी गई थी. हालांकि, यह दो साल के लिए आधा हो गया और 76 वर्षीय नोबेल शांति पुरस्कार विजेता को राजधानी शहर नायपीडॉ में नजरबंद के तहत अपना कार्यकाल पूरा करने की अनुमति दी गई.

 

Url Title
Aung San Suu Kyi imprisoned for four years in Myanmar army coupe and court 
Short Title
म्यांमार में आंग सान सू की को चार साल की जेल, इस आरोप में मिली सजा   
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aung San Suu Kyi imprisoned for four years in Myanmar army coupe and court 
Caption

Aung San Suu Kyi imprisoned for four years in Myanmar army coupe and court 

Date updated
Date published