डीएनए हिंदी: पंजाब के बरनाला जिले के 22 वर्षीय छात्र की बुधवार को युद्ध प्रभावित यूक्रेन में मौत हो गई. मस्तिष्क में खून के प्रवाह में समस्या होने की वजह से करीब एक महीने से उसका इलाज चल रहा था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चंदन जिंदल को यूक्रेन के विनित्सिया आपातकालीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

छात्र के परिवार ने सरकार से उसके पार्थिव शरीर को वापस लाने का अनुरोध किया है. जिंदल विनित्सिया नेशनल पिरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी, विनित्सिया में पढ़ाई कर रहे थे. जिंदल के चाचा कृष्ण गोपाल ने बरनाला में मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्हें तीन फरवरी को उसके खराब स्वास्थ्य की सूचना मिली थी और यूक्रेन के अधिकारियों ने ऑपरेशन करने के लिए परिवार की मंजूरी मांगी थी.

पढ़ें- यूक्रेनी सैनिकों ने भारतीय विद्यार्थियों को कभी हंसने, तो कभी ताली बजाने को कहा- छात्रा

गोपाल ने कहा कि वह और चंदन के पिता सात फरवरी को यूक्रेन गए थे. गोपाल बाद में लौट आए, जबकि उनके भाई अपने बेटे के साथ यूक्रेन में रह गए. बरनाला के पुलिस उपायुक्त ने राज्य के प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर परिवार को सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है.

पढ़ें- यूक्रेन से लौटी छात्रा ने बताया कितना खौफनाक है वहां का मंजर!

पत्र के अनुसार, बीमार पड़ने के कारण चंदन जिंदल को विनित्सिया आपातकालीन अस्पताल (कीवस्का स्ट्रीट 68) के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था. जिंदल मस्तिष्क में इस्किमिया स्ट्रोक (मस्तिष्क को खून के प्रवाह में बाधा होने) से पीड़ित थे. उन्होंने आज अंतिम सांस ली.

पढ़ें- रूस के कब्ज़े में आ गया है यूक्रेन का दक्षिणी शहर Kherson

चंदन जिंदल के पिता ने रोमानिया के साइरेट बॉर्डर से एयर एंबुलेंस के जरिए अपने बेटे के शव को भारत लाने के लिए सरकार से मदद मांगी है. यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई थी.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Another Indian Student dies in Ukraine but due to sickness
Short Title
पंजाब के बरनाला के छात्र की Ukraine में मौत, बीमारी के कारण अस्पताल में था भर्ती
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ukraine Samachar
Caption

Image Credit- Twitter/Ukraine

Date updated
Date published