Ankara Terror Attack: तुर्किए की राजधानी अंकारा में बुधवार देर शाम (भारतीय समयानुसार) आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है और 14 अन्य घायल हुए हैं. आतंकियों ने अंकारा में टर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है. आतंकियों के हमले के बाद एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के हेडक्वार्टर में बड़ा बम धमाका हुआ है. तुर्किए के गृह मंत्री अली येर्लीकाया ने आतंकी हमले की पुष्टि की है और बताया है कि सुरक्षा बलों ने मौके पर दो आतंकियों को मार दिया है. उन्होंने बताया है कि घायल लोगों में से तीन की हालत बेहद गंभीर है. तुर्किए के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन (Tayyip Erdogan) हमले के समय रूसी शहर कजान में BRICS Summit में मौजूद थे. उन्होंने इस हमले की निंदा की है. रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने इस हमले पर शोक जताया है. उधर, अमेरिका के नेतृत्व वाले NATO और यूरोपीय संघ (European Union) ने भी हमले की आलोचना की है. तुर्किए नाटो का मेंबर है.

किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी, कारण भी अनजान
सरकारी न्यूज एजेंसी एनादोलू के मुताबिक, अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है. इसके चलते हमले के कारण का पता नहीं लग पाया है. सरकारी जांच एजेंसियां इस मामले की छानबीन कर रही हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आतंकियों की मौत के बाद TUSAS कैंपस से जवानों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है. उन्हें बसों में भरकर बाहर लाया जा रहा है. हालांकि टीवी पर ब्रॉडकास्ट हो रही फुटेज में TUSAS के पार्किंग एरिया में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग होने की बात दिखाई दे रही है. आतंकी बम धमाके से एक गेट को उड़ाने के बाद अंदर घुसे थे और उनके हाथों में असॉल्ट राइफल्स थी. उनके कंधों पर बैगपैक दिख रहे हैं, जिनसे माना जा रहा है कि उनका मकसद लोगों को बंधक बनाना था. घायलों को एंबुलेंस के अलावा हेलीकॉप्टरों से भी अस्पताल ले जाया गया है.

धमाके के बाद आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग
Reuters की रिपोर्ट में कहा गया है कि तुर्किए के गृह मंत्री अली येर्लीकाया ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा,'अंकारा के काहरामनकजान इलाके में TUSAS परिसर में आतंकी हमला हुआ है. दुर्भाग्य से इस हमले में हमने 3 लोगों की जान गंवा दी है और 14 अन्य घायल हुए हैं. घायलों में से 3 की हालत गंभीर है. 2 आतंकी अब तक मारे जा चुके हैं. परिसर की तलाशी ली जा रही है.' 

कितनी खास है TUSAS
बता दें कि TUSAS तुर्किए की सबसे अहम डिफेंस व एविएशन कंपनी है. यह तुर्किए की सबसे बड़ी एयरोस्पेस मेन्युफेक्चरर है. तुर्किए का पहला स्वदेशी लड़ाकू विमान KAAN यहीं पर बनाया जाता है. इसके अलावा भी TUSAS में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट, कॉम्बेट एयरक्राफ्ट और सिविलियन हेलीकॉप्टर भी बनाए जाते हैं. इसका संचालन टर्किश आर्म्ड फोर्सेज फाउंडेशन और सरकार करती है. इसमें करीब 10,000 लोग काम करते हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ankara Terror Attack Updates Bomb Explodes in Turkish Aerospace Industries many died injured read turkey news
Short Title
तुर्किए की राजधानी में आतंकी हमला, एयरोस्पेस इंडस्ट्री में फटा बम, कई लोगों की म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Turkey एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के हेडक्वार्टर में बम फटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है. हालांकि DNA Hindi इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
Caption

Turkey एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के हेडक्वार्टर में बम फटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ है. हालांकि DNA Hindi इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Date updated
Date published
Home Title

तुर्किए की राजधानी में आतंकी हमला, 4 लोगों की मौत और 14 घायल, 2 आतंकी भी ढेर

Word Count
506
Author Type
Author