डीएनए हिंदीः अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) कोरोना पॉजिटिव हो गईं हैं. इसकी जानकारी पूर्व राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता ने ट्विटर पर पोस्ट कर दी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हिलेरी क्लिंटन का परीक्षण जारी रहेगा. 74 वर्षीय हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि उन्हें कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं. उन्हें फिलहाल कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं.
Well, I've tested positive for COVID. I've got some mild cold symptoms but am feeling fine. I'm more grateful than ever for the protection vaccines can provide against serious illness. Please get vaccinated and boosted if you haven't already!
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) March 22, 2022
क्लिंटन ने बताया कि उन्होंने हल्के लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 (covid-19) टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव निकलीं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि वह ठीक महसूस कर रही हैं और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव है और वे क्वारंटाइन हैं. हिलेरी क्लिंटन ने लोगों से बूस्टर डोज लगवाने का आग्रह किया है. बता दें कि इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
- Log in to post comments
अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री Hillary Clinton हुईं Covid पाजिटिव, बिल क्लिंटन भी हुए क्वांरटाइन