डीएनए हिंदी: अमेरिका में गोलीबारी (America Shooting) की घटनाएं थम नहीं रहा हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार फायरिंग की खबरें सामने आ रही हैं. शनिवार को कैलिफोर्निया राज्य में फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं. लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के सार्जेंट फ्रैंक प्रेसियाडो ने लॉस एंजिलिस के नजदीक बेवरर्ली क्रेस्ट में देर रात दो बजकर करीब 30 मिनट पर गोलीबारी की पुष्टि की.
लॉस एंजिलिस पुलिस ने बताया कि 7 लोगों को गोली मारी गई. उनमें चार बाहर थे जबकि मारे गए तीन लोग वाहन में सवार थे. हमले के हताहतों की पहचान जाहिर नहीं की गई है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रेसियाडो ने कहा कि उनके पास गोलीबारी की वजह संबंधी जानकारी नहीं है और यह भी नहीं पता कि घटना आवास में हुई या बाहर.
ये भी पढ़ें- 'हमें शूद्र समझती है बीजेपी', लखनऊ में विरोध के बाद जमकर बरसे अखिलेश यादव
7 लोगों को गोली मारने के बाद की खुदकुशी
अमेरिका में फायरिंग की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले अमेरिका के यूटा राज्य में 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच बच्चों सहित परिवार के सात अन्य सदस्यों को अपने घर में गोली मार कर खुदकुशी कर ली. दक्षिण-पश्चिमी अमेरिकी राज्य आयरन काउंटी के इनोच में बुधवार को एक घर के अंदर 8 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हनोक यूटा की राजधानी साल्ट लेक सिटी से लगभग 400 किमी दक्षिण में है.
ये भी पढ़ें- जेल की हवा खाएंगे हजारों पति, अगले 5-6 महीने होंगे भारी, असम के सीएम हिमंता ने क्यों कहा?
गौरतलब है कि कैलिफोर्निया में इस महीने यह गोलीबारी की चौथी घटना है. एक रिपोर्ट के मुताबिक लगातार तीसरे साल 2022 में अमेरिका में गोलीबारी की करीब 600 घटनाएं दर्ज की गई और इन प्रत्येक घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हुई या लोग घायल हुए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
US Shooting: कैलिफोर्निया फिर अंधाधुंध फायरिंग से दहला, 7 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत