डीएनए हिंदी: कोरोना वायरस के बाद अब मंकीपॉक्स (Monkeypox Virus) दुनियाभर में कहर बरपा रहा है. अमेरिका में अब तक 6,600 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. अमेरिका ने तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स के प्रकोप को देखते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसका ऐलान किया है.
राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हम मंकीपॉक्स के खिलाफ सख्ती से लड़ेंगे. वैक्सीन बनाने में तेजी लाने, परीक्षण का विस्तार करने और लोगों को जागरूक करने के लिए समय की जरूरत है. यही कारण है कि मंकीपॉक्स से निपटने के लिए हम देश में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर रहे हैं. इस प्रकोप से तत्काल निपटने के लिए इमरजेंसी महत्वपूर्ण है.
I remain committed to our monkeypox response: ramping-up vaccine distribution,expanding testing & educating at-risk communities. That's why today's public health emergency declaration on the virus is critical to confronting this outbreak with the urgency it warrants: US President pic.twitter.com/Ryhr42wcwM
— ANI (@ANI) August 5, 2022
टीके को लेकर हो रही थी बाइडन की आलोचना
उन्होंने कहा कि इस घोषणा से इस वायरस का मुकाबला करने के लिए संघीय धन एवं संसाधनों को लगाने में मदद मिलेगी. यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब बाइडन प्रशासन मंकीपॉक्स के टीके की उपलब्धता को लेकर आलोचनाओं का सामना कर चुका है. न्यूयार्क और सान फ्रांसिस्को जैसे बड़े शहरों में क्लीनिकों का कहना है कि मांग को पूरा करने के लिए उन्हें दो खुराक वाले टीके की पर्याप्त मात्रा नहीं मिली है. कुछ को तो पहली खुराक की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दूसरी खुराक देना बंद करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- Article-370 के खात्मे की तीसरी बरसी से पहले दहली कश्मीर घाटी, ग्रेनेड हमले में 1 प्रवासी मजदूर की मौत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Monkeypox: दुनियाभर में तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स, अमेरिका में हेल्थ इमरजेंसी घोषित