डीएनए हिंदी: अमेरिका के समुद्री तटों में हुई रिसर्च की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए है. इसमें सामने आया है कि समुद्री तटों पर गर्मी बढ़ने के चलते ऐसे बैक्टीरिया बढ़ रहे हैं जो कि मांस खाते हैं. ये बैक्टीरिया इंसानी मांस तक खा जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बैक्टीरिया इंसानों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं. इसे जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव के तौर पर देखा जा रहा है. ट
पर्यावरण में दिन प्रतिदिन हो रहे बदलावों और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के चलते तूफान, गर्म और मौसम से जुड़ी घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर ही हाल ही में एक अंतर्राष्ट्रीय टीम ने रिसर्च कर बड़े खुलासे किए हैं. इसमें सामने आया है कि समुद्र के गर्म होने के चलते तटीय जल में मांस खाने वाले बैक्टीरिया का प्रसार होता है, जहां वे अच्छे मौसम में भी लोगों को बुरा प्रभाव डाल सकते हैं.
कनाडा में भारतीय मूल के शख्स ने की हमले की कोशिश, मस्जिद के अंदर तक घुसा दी कार
रिसर्च में विब्रियो वुल्निफिशस (Vibrio vulnificus) बैक्टीरिया के बारे में जानकारी दी गई है जो कि मनुष्यों को संक्रमित कर सकता है. इसका बुरा असर तब होता है जब कोई शख्स कच्चा या अधपका सी फूड खा लेता है. यह खुले घाव के संपर्क में आने पर जानलेवा बैक्टीरियल इनफेक्शन नेक्रोटाइज़िंग फासिसाइटिस भी फैला देता है जो कि इंसानों के लिए खतरनाक हो सकता है.
अब खाने पर भी 'बैन' लगा रहा तालिबान, महिलाओं को इन रेस्तरां में जाने की नहीं होगी अनुमति
रिसर्च के मुताबिक मेक्सिको की खाड़ी में तटीय जल और जॉर्जिया और फ्लोरिडा के अटलांटिक तटों पर वी. वल्निफिशस का खतरा बढ़ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 30 सालों में अमेरिका के पूर्वी तट पर V. vulnificus के संक्रमणों की संख्या प्रत्येक वर्ष 10 से बढ़कर 80 हो गई है. यह संख्या साल 2100 तक हर साल इस संख्या के 200 तक पहुंच सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमेरिका के समंदर में आ गया मांस खाने वाला बैक्टीरिया, संक्रमित हुए तो एक-दो दिन में होगी मौत