डीएनए हिंदीः जेनिन के कब्जे वाले वेस्ट बैंक शहर में एक इजरायली छापे को कवर करते समय अल-जज़ीरा की एक पत्रकार शिरीन अबू अक्लेह (Shireen Abu Akleh) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रिपोर्टर की उस समय हत्या कर दी गई जब वह वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर में छापेमारी कर रही थी. आरोप लगाया जा रहा है कि पत्रकार पर इजरायली बलों द्वारा हमला किया गया था, इस तथ्य के बावजूद कि उसने प्रेस टी-शर्ट पहन रखी थी.
ये भी पढ़ें- Sri Lanka Crisis: GDP का 104% विदेशी कर्ज, 35 दिन में दो बार इमरजेंसी... कैसे बर्बादी के कगार पर पहुंचा श्रीलंका?
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अरबी भाषा चैनल के लिए एक प्रसिद्ध फिलीस्तीनी महिला रिपोर्टर शिरीन अबू अक्लेह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यरुशलम स्थित अल-कुद्स अखबार के लिए काम करने वाला एक अन्य फिलिस्तीनी पत्रकार घायल हो गया, लेकिन उसकी हालत स्थिर है.
ये भी पढ़ें- Elon Musk की मां माए मस्क ने ताजमहल भ्रमण की गलत तारीख की ट्वीट फिर पूछा- कहां है Edit Button?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पत्रकार इजरायली गोलीबारी की चपेट में आ गए. घटना के वीडियो फुटेज में, अबू अकले को नीले रंग की फ्लैक जैकेट पहने देखा जा सकता है, जिस पर स्पष्ट रूप से "प्रेस" लिखा हुआ है. इजरायली सेना ने कहा कि जेनिन में संचालन के दौरान उसके बलों पर भारी गोलियों और विस्फोटकों से हमला किया गया और उन्होंने जवाबी गोलीबारी की. सेना ने कहा कि वह "घटना की जांच कर रही है और इस संभावना को देख रही है कि पत्रकारों को फिलिस्तीनी बंदूकधारियों ने मारा था."
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
मशहूर अल जज़ीरा रिपोर्टर Shireen Abu Akleh की हत्या, वेस्ट बैंक में इजरायली छापेमारी के दौरान मारी गोली