डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में कट्टरपंथी संगठनों का अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना आम है. आज लाहौर के पास ओकारा में दिन-दहाड़े एक अहमदिया समुदाय से आने वाले शख्स की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है. आरोपी ने खेत से लौट रहे मृतक सलाम पर चाकुओं से हमला किया और जान लेने के बाद धार्मिक नारे लगाते हुए भाग गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अहमदिया समुदाय को पाकिस्तान में गहरे भेदभाव का सामना करना पड़ता है.
Minority समुदाय है अहमदिया लोगों का
पाकिस्तान की संसद ने 1974 में अहमदिया समुदाय को गैर मुस्लिम घोषित कर दिया था. एक दशक बाद उनपर खुद को मुस्लिम बताने पर भी रोक लगा दी गई थी. अहमदिया समुदाय पर कई तरह की सख्त पाबंदियां लागू हैं. इनके सऊदी अरब की धार्मिक यात्रा करने को लेकर भी प्रतिबंध है. इसके अलावा, सामाजिक और धार्मिक जीवन में इस समुदाय के लोगों को बड़े पैमाने पर भेदभाव झेलना पड़ता है.
अहमदिया समुदाय पर हमले की खबरें अक्सर आती रहती हैं. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार समुदाय भी कई बार इनकी सुरक्षा पर चिंता जाहिर कर चुका है. कुछ दिन पहले पेशावर में 2 सिख भाइयों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Pakistan: जंगल में लगी आग के सामने वीडियो बना रही थी टिक टॉकर, फैन्स ने दी गालियां
पुलिस ने धार्मिक वजह से हत्या की बात मानी
यह घटना ओकारा जिले में मंगलवार को हुई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद सिद्दीकी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के सदस्य अब्दुल सलाम की धार्मिक कट्टरपंथी हफीज अली रजा ने हत्या की है. रजा ने उसकी आस्था की वजह से उसकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी है.
संदिग्ध के खिलाफ हत्या और आतंकवाद की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि कथित कातिल एक मदरसे का छात्र है और उसके पास सलाम की उसकी आस्था की वजह से हत्या करने के सिवाए कोई और वजह नहीं है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सांसद का Nude Video वायरल, कहा- तीसरी पत्नी ने पार की हर हद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pakistan Minority Ahmadi Murder: अहमदिया समुदाय के शख्स की चाकुओं से गोदकर हत्या