डीएनए हिंदी: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से आज पहली बार अफगानिस्तान में एटीएम की सेवा शुरू हुई है. अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक Da Afghanistan Bank ने गुरुवार को यह घोषणा की थी कि 16 जनवरी से देश में कर्मशियल बैंक्स की एटीएम सर्विस शुरू कर दी जाएगी.
खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार देश के कई कमर्शियल बैंकों और बैंकों की यूनियन के साथ सलाह-मशविरा करने के बाद ये फैसला लिया गया है. इस फैसले के बाद अब खास क्षेत्रों में कमर्शियल बैंकों के एटीएम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. बीते साल अगस्त महीने में अफगानिस्तान पर हुए तालिबान के कब्जे के बा एटीएम सेवाएं भी बंद हो गई थीं. अब Da Afghanistan Bank बैंकिंग सेवाओं को पहले की तरह सामान्य करने की कोशिशों में जुटा है. यह लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.
हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि एक बार में या एक दिन में एटीएम से कितनी राशि निकाली जा सकती है. नई नीति के मुताबिक जो नियम सामने आया था, उसमें एक व्यक्ति प्रति सप्ताह केवल 20,000 अफगानी निकाल सकता है.
यूरोप के कई देशों ने Covid 19 को मान लिया फ्लू जैसा, मास्क और वैक्सीन की पाबंदी भी हटा रहे धीरे-धीरे
Imran Khan ने पेश की पहली सुरक्षा नीति, चीन-रूस से दोस्ती पर जोर और भारत-कश्मीर पर दोहरापन
- Log in to post comments
तालिबान के कब्जे के बाद पहली बार आज Afghanistan में खुले बैंक ATM