डीएनए हिंदी: चीन का आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शंघाई में लगातार पांचवे दिन कोरोना के रिकॉर्ड केस आए हैं. 6 अप्रैल को 2.6 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में 17 हजार से ज्यादा मरीज मिले. अधिकारियों ने इन हालात को बेहद गंभीर बताया है. इतने केस आने के बाद वहां लोगों की टेस्टिंग का नया दौर शुरू हो गया है. पूरा शहर घरों में बंद है और टेस्टिंग के लिए सुपर मार्केट भी बंद कर दिए गए हैं. 

सुपर मार्केट बंद होने की वजह से लोग खाने-पीने की चीजों के लिए परेशान होते और तरसते दिखे. स्थानीय सरकार ने कहा कि जब तक सभी के सैंपल नहीं ले लिए जाते और उनके नतीजे नहीं आ जाते तब तक पाबंदियां नहीं हटेंगी.

दूसरी कई बिल्डिंग पहले ही दो हफ्ते से बंद हैं. लोगों की मांग है कि जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं उन्हें घर पर ही रहने की इजाजत दी जाए. कोरोना संक्रमित बच्चों को उनके माता-पिता से अलग करने की नीति ने भी लोगों में गुस्सा भर दिया है. शंघाई के कॉमर्स कमिशन ने वाइस प्रेजिडेंट ल्यू मिन ने कहा कि हम लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. शंघाई में दूसरी जगहों से खाना-पानी और दूसरी जरूरी चीजें भेजी जा रही हैं. सब्जियों की सप्लाई बनाए रखने के लिए शहर और उसके आपपास इमरजेंसी सप्लाई स्टेशन बनाए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में फिर महंगी हुई CNG, एक हफ्ते में बढ़े करीब 10 रुपये, जानें नया रेट

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
17 thousand covid cases found in china people are facing food crisis
Short Title
एक दिन में मिले 17 हजार Covid केस, टेस्टिंग के चलते खाने-पीने को तरसे 2.6 करोड़
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
what is disease x,disease x,polio in u,disease x scare in uk,uk pandemic
Date updated
Date published
Home Title

एक दिन में मिले 17 हजार Covid केस, टेस्टिंग के चलते खाने-पीने को तरसे 2.6 करोड़ लोग