सऊदी अरब में महिलाओं को लंबे संघर्ष के बाद ड्राइविंग का अधिकार मिला. आज का दिन वहां की महिलाओं के लिए और भी यादगार है क्योंकि पहली बार ऊंटों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. ऊंटो के इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट को 'Ships Of The Desert' कहते हैं. किंग अब्देलअजीज फेस्टिवल में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.
Slide Photos
Image
Caption
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस लगातार देश की रूढ़िवादी छवि को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में इस बार पहली बार ऊंटों के लिए आयोजित होने वाली सौंदर्य प्रतियोगिता में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं.
Image
Caption
प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी रियाद के उत्तर में रूमा रेगिस्तान में हुआ. महिलाओं को घोड़े पर सवार घुड़सवारी करते देखना सऊदी के परिवेश में बहुत रोमांचक है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली महिलाओं ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत गर्व और उत्साह की बात है.
Image
Caption
महिलाओं के इवेंट में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा और टॉप 5 महिला प्रतिभागियों को इनाम के तौर पर 1 मिलियन रियाल (19 करोड़ से ज्यादा रुपये) की राशि ईनाम में मिली.
Image
Caption
महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया लेकिन उन्होंने देश के नियमों के अनुसार ही सार्वजनिक स्थान पर पर्दा कर रखा था. प्रतियोगी महिलाओं के साथ दर्शक दीर्घा में मौजूद महिलाएं भी पर्दे में थीं. हालांकि, हिजाब, स्कार्फ वगैरह के बाद भी महिलाओं की खुशी और उत्साह साफ नजर आ रही थी.
Image
Caption
यह प्रतियोगित ऊंटों की खूबसूरती पर आधारित है. इसमें ऊंटों की सुंदरता और स्वास्थ्य के कई पैमाने होते हैं. उनकी त्वचा की बनावट, स्वास्थ्य, शारीरिक संरचना के साथ होंठ, गर्दन और कूबड़ को विशेष महत्व दिया जाता है.