ऑस्ट्रेलिया की सत्ता में लगभग एक दशक बाद लेबर पार्टी की वापसी हुई है. इस चुनाव में लेबर पार्टी ने ऑस्ट्रेलियाई वोटरों से आर्थिक सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार जैसे कई महत्वपूर्ण वादे किए हैं. करीब एक दशक बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी हुई है. अल्बानीज घनघोर वामपंथी हैं, एलजीबीटी समर्थक हैं. जानें उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प पहलू.
Slide Photos
Image
Caption
एंथनी अल्बानीज ऑस्ट्रेलियाई संसदीय इतिहास में सबसे लंबे समय तक सांसद रहने वाले नेताओं में से एक हैं. कोविड के दौरान भी उन्होंने लगातार लोगों के बीच सक्रियता बनाए रखी थी. वह कोरोना के बाद और पहले भी अल्बानीज लोगों के बीच सक्रिय रहे और सरकार के रवैये की आलोचना करते रहे थे. जानकारों का मानना है कि जनता के बीच सक्रियता का उन्हें फायदा मिला था.
Image
Caption
इस चुनाव में लेबर पार्टी ने ऑस्ट्रेलियाई वोटरों से आर्थिक सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार जैसे कई महत्वपूर्ण वादे किए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना काल में हुई गड़बड़ियां, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप पीएम स्कॉट मॉरिसन के खिलाफ गए हैं. अल्बानीज 2019 से ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी के नेता हैं.
Image
Caption
एंथनी अल्बनीज ने चुनाव के दौरान स्कॉट मॉरिसन सरकार पर जमकर हमला किया और जनता के बीच अपनी सक्रियता बनाए रखी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि मॉरिसन सरकार के दौरान हुए घोटालों ने लोगों को त्रस्त कर दिया था. इसमें 2019-20 में लगी भीषण आग के दौरान प्रधानमंत्री की हवाई द्वीप समूह पर छुट्टियां भी शामिल हैं. अल्बानीज ने कोरोना वैक्सीन की धीमी खरीद, जीवन यापन की लागत में वृद्धि और वेतन में धीमी बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार की खुलेआम आलोचना की और जनता से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाया था.
Image
Caption
एंथनी अल्बानीज का जन्म 2 मार्च 1963 को सिडनी के डार्लिंगहर्स्ट में हुआ था. एंथनी अल्बानीज के पिता का नाम कार्लो अल्बानीज और मां का नाम मैरीने एलेरी है. उनकी मां आयरिश मूल की ऑस्ट्रेलियाई थीं जबकि उनके पिता इटली के बैरेटा से थे. जीत के बाद अल्बानीज ने अपनी मां को भावुक तरीके से याद करते हुए कहा कि उनकी मां को आज बहुत गर्व होता. मीडिया से बात करते हुए अपनी मां का जिक्र कर वह बेहद भावुक हो गए थे.
Image
Caption
अल्बानीज के माता-पिता मार्च 1962 में सिडनी से साउथेम्प्टन में मिले थे. उनके पिता पहले से शादीशुदा थे लेकिन उन्होंने उनकी मां से यह बात छिपाए रखी थी. बड़े होने पर उन्हें बताया गया था कि उनके पिता की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी लेकिन वो उस समय वास्तव में जिंदा थे. अल्बानीज ने ऑस्ट्रेलिया के एक रेडियो स्टेशन पर दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनका जीवन और बचपन कई अर्थों में असामान्य है. हालांकि, उनकी मां ने उन्हें हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़े होने और दूसरों के अधिकारों के लिए लड़ने का साहस दिया था.
Image
Caption
ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री वामपंथी रुझानों और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं में सुधार के वादे करके सत्ता में आए हैं. आम जनता और खास तौर पर मिडिल क्लास और युवाओं को उन्होंने इन वादों के जरिए खूब लुभाया है. अल्बानीज LGBTQ अधिकारों के भी मुखर समर्थक हैं और देश में उदारवादी धड़े ने इस वजह से भी उन्हें स्वीकार किया है.