भारत ही नहीं दुनिया क कई देशों में शादी और हनीमून से जुड़े कई मजेदार रिवाज हैं. शादी और फर्स्ट नाइट किसी भी कपल के लिए अक्सर बहुत यादगार दिन होता है. इन यादगार दिनों से जुड़ी ऐसी बहुत सारी परंपराएं होती हैं. कहीं कपल एक ही ग्लास से खास वाइन पीते हैं तो कहीं ऐसी ही कोई और रस्म होती है. जानें, शादी से जुड़ी ऐसी ही कुछ और मजेदार रस्में.
Slide Photos
Image
Caption
कई लोग दूर गांव से आकर उनकी कंपनी के लिए काम करते हैं. ऐसे में उनके माता-पिता गांव में रहते हैं और उन्हें शादी के लिए साथी ढूंढने में समस्या होती है. ऐसे में वे अपने कर्मचारियों के लिए अलायंस मेकर्स के जरिए दूल्हा-दुल्हन ढूंढने में मदद करते हैं.
Image
Caption
भारत में भी कई जगहों पर हल्दी की रस्म में तेल चढ़ाने की परंपरा है. स्कॉटलैंड में भी इससे मिलती-जुलती परंपरा है. स्कॉटलैंड में शादी के बाद दुल्हन पर तेल डाला जाता है. दुल्हन के चेहरे पर ग्रीस भी पोता जाता है. इसके पीछे नजर नहीं लगने से मिलती-जुलती मान्यता है. ऐसा करने के पीछे स्कॉटलैंड में मान्यता है कि दुल्हन से बुरे साये और मुश्किलें दूर रहती हैं.
Image
Caption
ग्रीस में परंपरा है कि शादी के बाद कपल एक ही ग्लास से वाइन होते हैं. वैसे यह इतना आसान भी नहीं होता है कपल के लिए परिवार और दोस्त बहुत सी मुश्किलें बनाते हैं जिसके बाद एक ग्लास से दोनों को वाइन पीना होता है. इसके पीछे मान्यता है कि इससे शादी-शुदा जोड़े को जिंदगी में साथ चलने की सीख मिलती है.
Image
Caption
नॉर्दर्न बोर्नियो में अजब परंपरा है. इसमें शादी के बाद 3 दिन तक दूल्हा-दुल्हन के टॉयलेट जाने पर बैन है. यह परंपरा खास तौर पर तिदोंग जनजाति में प्रचलित है. दरअसल पहले यह जाति दुर्गम पहाड़ियों और प्राकृतिक इलाकों में रहा करती थी. वहां ऐसा करने के पीछे सुरक्षा मुख्य कारण था.
Image
Caption
बहुत से अफ्रीकी गांवों में आज भी मान्यता है कि सुहागरात में किसी बुजुर्ग महिला का होना जरूरी है. इसके पीछे मान्यता है कि इससे जोड़े को बुजुर्गों की दुआएं मिलती हैं और उनके घर जल्द बच्चे की किलकारी गूंजती है.