अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के प्रशासन ने ताइवान के दर्जे को लेकर चीन के साथ तनाव बढ़ने के बीच द्वीपीय देश को एक अरब डॉलर से अधिक के हथियार बेचने की घोषणा की है. अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा है कि 1.09 अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री में 35.5 करोड़ डॉलर की हवा से समुद्र में मार करने वाली हारपून मिसाइलें और 8.5 करोड़ डॉलर की हवा से हवा में मार करने वाली साइडविंडर मिसाइलें शामिल हैं.
Slide Photos
Image
Caption
चीन ने अमेरिका से ताइवान की इस डील को लेकर नाराजगी जाहिर की है. चीन को एक अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री की यह डील रास नहीं आई है. चीन ने धमकी दी है कि अगर अमेरिका और ताइवान के बीच में हथियारों की ब्रिकी का सौदा हो जाता है तो इसका मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा.
Image
Caption
हथियारों का सबसे बड़ा हिस्सा ताइवान के निगरानी रडार कार्यक्रम के लिए 65.5 करोड़ डॉलर का साजोसामान पैकेज है. यह रडार कार्यक्रम हवा में डिफेंस अलर्ट सिस्टम की तरह काम करता है. हवा में दुश्मन की मिसाइलों की जल्द चेतावनी देना महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि चीन ने ताइवान के पास सैन्य अभ्यास तेज कर दिए हैं.
Image
Caption
अमेरिका के मुताबिक ताइवान के लिए एयर डिफेंस सिस्टम बेहद जरूरी है जिससे यह देश आत्मरक्षा की पर्याप्त क्षमता बनाए रखी जा सके. प्रशासन ने शुक्रवार को इस बिक्री के बारे में अमेरिकी कांग्रेस को सूचित किया.
Image
Caption
बाइडन प्रशासन ने कहा कि यह सौदा अमेरिका की एक-चीन नीति के अनुरूप है. साथ ही उसने बीजिंग से ताइवान के खिलाफ अपना सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक दबाव खत्म करने और इसके बजाय ताइवान के साथ सार्थक संवाद करने का अनुरोध किया.
Image
Caption
अमेरिका और चीन के बीच रिश्तों में कड़वाहट तब से और बढ़ गई है, जब से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने पिछले महीने ताइवान की यात्रा की. पेलोसी की ताइपे यात्रा के बाद से अमेरिकी कांग्रेस के कम से कम दो अन्य प्रतिनिधिमंडल ने भी वहां का दौरा किया है. चीन ने इन सभी यात्राओं की निंदा की है.
Image
Caption
ताइवान की सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने चीनी तट पर ताइवान की चौकी पर मंडरा रहे एक ड्रोन को मार गिराया है. यह घटना बढ़ते तनाव को दिखाती है. इससे एक दिन पहले, ताइवान ने कहा था कि उसने चीन के बंदरगाह शहर शियामेन के तट पर उसके तीन द्वीपों पर ड्रोनों के मंडराने पर चेतावनी दी है. गौरतलब है कि चीन ताइवान पर अपना दावा जताता है. उसका कहना है कि जरूरत पड़ने पर वह ताइवान को बलपूर्वक अपने कब्जे में ले सकता है. (AP इनपुट के साथ)