पोलैंड की सीमा के पास यूक्रेन के परुष परिवार के बच्चों और स्त्रियों को छोड़कर वापस पूर्वी हिस्से की ओर लौट रहे हैं. इन तस्वीरों को युद्ध के बीच उम्मीद की तस्वीर कह सकते हैं. मुश्किल हालात में भी फिर लौटने और परिवार से मिलने की उम्मीद में लोग प्रार्थना कर रहे हैं.
Image
Caption
यूक्रेन के सैनिक संख्या बल और ताकत में कम होने के बाद भी डटे हुए हैं. आम नागरिक अपनी सेना और सैनिकों के सम्मान में सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख रहे हैं, रक्तदान के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. इस बीच यह तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो रही है. यूक्रेन की सीमा के टैंक जाते देखकर 2 बच्चे सैल्यूट कर रहे हैं.
तस्वीर: Ian Bremmer के ट्विटर अकाउंट से साभार
Image
Caption
पूर्वी यूक्रेन में सिख समुदाय ने लोगों के लिए सेवा में लंगर लगाया है. यहां लोगों को खाने-पीने का सामान दिया जा रहा है. संकट के हालात में सिख समुदाय की ओर से दुनिया भर में ऐसे सेवा काम किए जाते रहे हैं.
Image
Caption
यूक्रेन से बड़ी संख्या में लोग रोमानिया और पोलैंड जा रहे हैं. रोमानिया में आने वाले यूक्रेनी महिलाओं और बच्चों का आम नागरिक स्वागत कर रहे हैं. लोगों ने यूक्रेनियों को पानी की बोतल, गुलदस्ते और खाने के पैकेट दिए हैं. इस तस्वीर ने एक बार फिर साबित किया है कि मानवीयता युद्ध से बहुत बड़ी है.
Image
Caption
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलंस्की ने मुश्किल हालात में देश में रहना चुना है. उन्होंने कहा है कि वह अमेरिका या किसी और देश नहीं जाएंगे बल्कि अपने देशवासियों के साथ रहेंगे. जेलेंस्की ने आम लोगों से सेना की मदद का आह्वान भी किया है. वह खुद जंगी यूनिफॉर्म में सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए उतरे हैं.