रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी जंग के 52 दिन बीत चुके हैं. रूसी सैनिकों की वापसी के बाद राजधानी कीव (Kyiv) की सड़कों पर रूसी नागरिकों के शव मिले हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की पहले ही कह चुके हैं कीव से अपने देश वापस लौटती रूसी सेना ने जगह-जगह बारूदी सुरंगे बना रखी हैं. उन्होंने नागरिकों और यूक्रेनी सैनिकों को इस बारे में आगाह भी किया था. अब बुचा (Bucha) की तरह कीव की सड़कों पर बिखरी लाशें अलग कहानी कह रही हैं.
Slide Photos
Image
Caption
यूक्रेन की राजधानी कीव के जोनल पुलिस हेड ने कहा है कि रूसी सैनिकों की वापसी के बाद कीव क्षेत्र में 900 से ज्यादा असैन्य नागरिकों के शव मिले हैं. कीव क्षेत्रीय पुलिस बल के प्रमुख ने बताया कि शवों को या तो सड़कों पर फेंका गया था या अस्थाई रूप से दफनाया गया था.
Image
Caption
कीव पुलिस के मुताबिक मरने वालों में 95 प्रतिशत लोगों की मौत गोलियां लगने से हुई है. सबसे ज्यादा, 350 से अधिक शव बुचा में मिले हैं.
Image
Caption
यूक्रेन के दक्षिणी शहर काखोवका में रॉकेट हमले में गंभीर रूप से घायल दो आम नागरिकों की मौत हो गई है. यह जानकारी काखोवका के नगर निकाय अधिकारियों ने फेसबुक पोस्ट के जरिये दी है. काखोवका नगरपालिका क्षेत्रीय समिति ने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'यह काखोवका के लिए शांतिपूर्ण सुबह नहीं थी. पांच घायल आम नागरिकों को काखोवका नगर पालिका अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से दो की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हैं.'
Image
Caption
घायलों में एक की हालत गंभीर है वहीं एक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पांचों बम के टुकड़े की चपेट में आने से घायल हुए थे, जिन्हें नजदीकी तवरिस्क से रॉकेट के जरिये दागा गया था.
Image
Caption
अमेरिकी रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि बृहस्पतिवार को उत्तरी काला सागर में डूबा रूस का मिसाइल वाहक युद्धपोत यूक्रेन द्वारा दागे गए पोत-रोधी मिसाइल हमले का निशाना बना था और कम से कम एक मिसाइल पोत पर गिरा था. कीव सरकार ने भी युद्धपोत पर मिसाइल हमले का दावा किया है.
Image
Caption
अमेरिकी अधिकारियों ने पहले कहा था कि वे यूक्रेन के दावे का सत्यापन नहीं कर सकते हैं लेकिन उन्होंने इसे खारिज भी नहीं किया था. अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि बुधवार को मास्कोवा पर कम से कम एक, या दो मिसाइलें गिरी थीं जिसके बाद युद्धपोत में आग लग गई. हमले में रूस को बड़ा नुकसान पहुंचा है.
Image
Caption
संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष की वजह से करीब 50 लाख लोगों को बेघर होना पड़ा है.