रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रही भीषण जंग और तेज हो गई है. ब्लैक सी (Black Sea) में अपना युद्धपोत (War Ship) गंवाने के बाद रूस ने अपने तेज कर दिए हैं. रूसी सेना (Russian Troops) ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल (Mariupol) को पूरी तरह अपने कब्जे में लेने की कोशिश में जुटी है. यूक्रेन ने सरेंडर करने से पूरी तरह इनकार कर दिया है.
Slide Photos
Image
Caption
रूसी सेना ने रविवार को एक विशाल स्टील प्लांट को तबाह कर दिया है. दक्षिणी यूक्रेन के मारियुपोल में के लिहाज से यह जगह बेहद जरूरी थी. रूस ने यूक्रेनी सैनिकों से सरेंडर करने को कहा लेकिन सैनिकों ने इनकार कर दिया.
Image
Caption
यूक्रेन के प्रधानमंत्री का कहना है कि मारियुपोल में उनके सैनिक डटे रहेंगे और आखिरी सांस तक रूस का सामना करेंगे.
Image
Caption
रूसी सेना ने मारियुपोल में तैनात यूक्रेनी सेना से कहा कि अगर अपने हथियार डाल देते हैं, तो उन्हें उनके जीवित रहने की गारंटी दे दी जाएगी. रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से रविवार को कहा गया कि यूक्रेनी सैनिक केवल तभी बच सकते हैं, जब वे सरेंडर कर दें.
Image
Caption
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जो यूक्रेनी सैनिक प्रतिरोध जारी रखेंगे, उनका खात्मा तय है. यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमगल ने कहा कि हम इस युद्ध में जीत के लिए अंत तक लड़ाई लड़ेंगे. यूक्रेन कूटनीति के जरिए युद्ध समाप्त करने को तैयार है लेकिन हमारा इरादा आत्मसमर्पण का नहीं है.
Image
Caption
यूक्रेन के उप रक्षामंत्री हन्ना मालयार ने मारियुपोल को यूक्रेन की रक्षा करने वाली ढाल के रूप में बताया. उन्होंने कहा कि मारियुपोल पर रूस के हमले के बावजूद यूक्रेनी सेना वहां डटी हुई है. यूक्रेन में लड़ाई अंत तक जारी रहेगी.
Image
Caption
रूस मारियुपोल पर कब्जा करना चाहता है. अगर रूस ऐसा करता है तो उसके कॉरिडोर का विस्तार हो जाएगा. रूसी सैनिकों को डोनबास तक जाने का मौका मिल जाएगा. रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 2 महीने होने वाले हैं लेकिन अभी तक न यूक्रेन न हार माना है न रूस ने जीत का ऐलान किया है. (तस्वीरें यूक्रेन के आधिकारिक रक्षा मंत्रालय के ट्विटर हैंडल Twitter/DefenceU से ली गई हैं.)