कोरोना वायरस का कहर अब तीसरे साल में है. कुछ हफ्ते पहले तक ब्रिटेन में Omicron का जबरदस्त कहर दिख रहा था. अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी देश में लागू कई पाबंदियां हटा दी हैं. साथ ही, ब्रिटेन के पीएम ने कहा है कि देश के 95% लोगों में अब एंटीबॉडी बन चुकी है. जानें कि ब्रिटेन में अब मास्क, वैक्सीन, वर्क फ्रॉम होम जैसी पाबदियों पर नए नियम क्या कहते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से दुनिया में चौथे नंबर पर चल रहे ब्रिटेन ने गुरुवार से अपने यहां वर्क फ्रॉम होम को खत्म कर दिया है. नए ऐलान के बाद अब सबको ऑफिस आकर ही काम करना होगा. 27 जनवरी से वर्क फ्रॉम होम खत्म किया जा रहा है.
Image
Caption
जापान में क्योटो प्रीफेक्चुरल यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने यह शोध किया है. वैज्ञानिकों ने त्वचा पर वायरस के जीवन चक्र का पता लगाने के लिए कैडवर (शव) पर परीक्षण किया है. कैडवर के त्वचा पर वायरस का मूल रूप 8.6 घंटे, अल्फा 19.6, बीटा 19.1, गामा 11 घंटे, डेल्टा 16.8 घंटे जबकि ओमिक्रोन 21.1 घंटे तक जीवित पाया गया है.
Image
Caption
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बताया कि देश की 72% आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. 55% लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है. ऐसे में ब्रिटेन की 95%आबादी को संक्रमण अथवा वैक्सीन के प्रभाव के कारण एंटीबॉडी की सुरक्षा मिल चुकी है.
Image
Caption
वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को ब्रिटेन लौटने पर RTPCR रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी. 24 मार्च से सेल्फ आइसोलेशन की अनिवार्यता को भी खत्म की जा रही है. फिलहाल कोरोना संक्रमित की सेल्फ आइसोलेशन अवधि भी 7 दिन से घटाकर 5 दिन कर दी है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड अब लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है.
Image
Caption
ब्रिटेन से पहले स्पेन ने भी अपने यहां मास्क और वैक्सीन लगाने की अनिवार्यता खत्म कर दी है. आयरलैंड ने भी वैक्सीन को स्वैच्छिक कर दिया है. दूसरे देश भी धीरे-धीरे पाबंदियों में ढील दे रहे हैं.