श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद अब राष्ट्रव्यापी आपातकाल लगा दिया गया है. देश भर में राजपक्षे सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनों को देखते हुए 2 दिनों के लिए वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. पानी, राशन से लेकर बिजली तक की कटौती हो रही है. लोग सड़कों पर उतर आए हैं. देश भर में मचे हाहाकार की देखें तस्वीरें.
Slide Photos
Image
Caption
कोलंबो के रहने वाले जोसफ ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि पिछले 2 दिनों से वह लाइन में लगे हैं ताकि डीजल मिल सके. उन्होंने कहा कि 2019 के बाद से हालात लगातार खराब हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की सख्ती को देखते हुए वह अपनी पहचान जाहिर नहीं कर रहे हैं. कुछ लोगों ने मीडिया पर पहचान छुपाकर बताया कि हालात इतने खराब हैं कि लोगों को पेट भर कर खाना भी नहीं मिल पा रहा है.
Image
Caption
बता दें कि राष्ट्रपति ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है. पूरे देश में जगह-जगह लोगों का प्रदर्शन चल रहा है. लोग सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. 3 अप्रैल को विपक्षी दलों के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन होने जा रहा है. प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने सख्त कानून लागू कर दिए हैं. लोगों को उपद्रव की आशंका में जेल में बिना कारण बताए डाला जा सकता है. देश में आपातकाल लागू है और 2 दिनों के लिए वीकेंड कर्फ्यू भी लगया गया है.
Image
Caption
पेट्रोल और डीजल का संकट चरम पर है और इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं. अस्पतालों में बिजली कटौती की वजह से अंधेरे में जरूरी सर्जरी परफॉर्म करनी पड़ रही है. चीन से लिए बेहिसाब कर्ज की वजह से श्रीलंका के हालात इतने बुरे हो गए हैं. मुश्किल के इस हालात में भारत ने श्रीलंका को 40,000 मीट्रिक टन डीजल की मदद की है और इतनी ही मात्रा में चावल भी भेजा जाएगा.
Image
Caption
विपक्ष के दूसरे नेता और विपक्षी सांसद मुजबिर रहमान ने कहा कि जब तक यह सरकार इस्तीफा नहीं देती, तब तक कुछ बेहतर नहीं होगा. श्रीलंका में खाने-पीने की चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस वक्त देश की राजनीति पर राजपक्षे परिवार का कब्जा है. प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और राष्ट्रपति के पद पर एक ही परिवार के सदस्य हैं. नागरिकों में इसको लेकर भी खासी नाराजगी है.
Image
Caption
पिछले कुछ सालों में चीन ने श्रीलंका को बेहिसाब कर्ज दिया था. इस कर्ज को चुका पाने में नाकाम रहने के बाद से श्रीलंका में हालात तेजी से बदल गए हैं. देश का विदेशी मुद्रा भंडार शून्य के कगार पर है. देश में महंगाई की दर आजादी के बाद से सबसे अधिक है और जरूरी चीजों की भी किल्लत हो गई है. सरकार से नाराजगी का आलम यह है कि प्रदर्शन में मासूम बच्चे तक शामिल हो रहे हैं.