श्रीलंका में चल रहे राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच लोगों की हालत दर से बदतर होती जा रही है. लोग भूख से तड़प रहे हैं. कई महीनों से एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) नहीं मिल पाने के कारण लोग खाना नहीं खा पा रहे हैं. इतना ही लोगों को राशन भी नहीं मिल रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से अधिक समय से उनके पास एलपीजी सिलेंडर नहीं है. वो खाने के लिए तरस रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनके पास गैस नहीं, खाने के लिए कुछ राशन नहीं है. हम कल रात से यहीं हैं. यहां हम सरकारी अधिकारियों से मांग रहे हैं तो वो कह रहें उनके पास नहीं है. लोगों का कहना है कि उन्हें 2 महीने से एलपीजी सिलेंडर नहीं मिला है.
Image
Caption
लोगों का कहना है कि उन्हें 2 महीने से एलपीजी सिलेंडर नहीं मिला है. बता दें कि श्रीलंका भारी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. सरकार के पास इतनी भी विदेशी मुद्रा नहीं है कि वो जरुरी सामानों का आयात कर सके. देश में रसोई गैस, ईंधन के दाम बेतहाशा भाग रहे हैं. लोगों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है.
Image
Caption
श्रीलंका का ये संकट 1948 में आजादी के बाद का सबसे बड़ा संकट है. सरकार के पास विदेशी मुद्रा की ऐसी किल्लत हुई है कि अपने लोगों के लिए खाद्य पदार्थ, ईंधन आयात भी नहीं कर पा रही. श्रीलंका में 9 अप्रैल से लोग सड़क पर हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं.
Image
Caption
इस राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने गुरुवार को नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद विपक्ष के नेता विक्रमसिंघे देश का प्रधानमंत्री बनाया गया था.
Image
Caption
दरअसल, महिंदा राजपक्षे ने देश के बिगड़ते आर्थिक हालात के मद्देनजर हुई हिंसक झड़पों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.