आम आदमी के लिए हर दिन नई चुनौतियां लेकर आ रहा है और इन परिस्थितियों में कोई भी कुछ नहीं कर पा रहा है. श्रीलंका के लोगों पर क्या बीत रही है आप इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
पेट्रोल-डीजल की कमी ने श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को काफी गहरी चोट पहुंचाई है. इस साल श्रीलंका में पेट्रोल की कीमत 90% बढ़ी और डीजल की कीमत में तो 138% बढ़ोतरी हुई. इस समय जहां भी ड्राइवर्स को फ्यूल मिलने का पता चलता है उन्हें वहां तक अपनी गाड़ी को खींचकर ले जाना पड़ता है.
Image
Caption
श्रीलंका में महंगाई चरम पर है. सरकार के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में महंगाई की दर 17% के पार पहुंच चुकी है. एक डॉलर की कीमत 360 श्रीलंकाई रुपये है. एलपीजी सिलेंडर के लिए सड़कों पर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं. आम जनता बुनियादी जरूरतों के लिए प्रदर्शन कर रही है.
Image
Caption
श्रीलंका तेल, गैस, दवाई, आटे-चावल जैसी बुनियादी चीजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है. ऐसे माहौल में श्रीलंका की जनता सड़कों पर उतर कर अपनी लीडरशिप के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही है. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने प्रदर्शनकारियों से हिंसा रोकने की अपील करते हुए कहा कि इस संकट को दूर करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं.
Image
Caption
हर गुजरते दिन के साथ श्रीलंका के हालत बेकाबू हो रहे हैं. कर्फ्यू के बाद भी गुस्साए लोगों ने पुलिस अधिकारियों से मारपीट की और गाड़ियों में आग भी लगा दी. कोलंबो के सर्वोच्च पद के अधिकारी भी इस हिंसक प्रदर्शन में घायल हो गए. भीड़ का ध्यान भटकाने के लिए कुछ अधिकारियों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
Image
Caption
श्रीलंका के प्रधानमंत्री के इस्तीफा देने के बाद भी लोगों ने हिंसक प्रदर्शन नहीं रोका. इसे रोकने के लिए रक्षा मंत्रालय ने प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. लोगों ने आक्रोश में आकर पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के घर में भी आग लगा दी जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई.
Image
Caption
श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद से टूरिज्म ठप्प होने लगा. यह श्रीलंका के आर्थिक संकट का सबसे बड़ी वजह बना. अब श्रीलंका की हालत इतनी खस्ता है कि विदेशी कर्जा लौटाना तो दूर की बात है अपने ही देश के लोगों का पेट भरना मुश्किल हो रहा है.