SpaceX ने रॉकेट में फ्यूल भरने में आई दिक्कत की वजह से अपने महत्वाकांक्षी मिशन के पहली लॉन्चिंग रोक दी है. दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट Starship की लॉन्चिंग स्थगित कर दी गई है. एलन मस्क और उनकी कंपनी ने मैक्सिको की सीमा के पास टेक्सास के दक्षिणी मुहाने से लगभग 400 फुट के स्टारशिप रॉकेट के प्रक्षेपण की योजना बनाई थी.
Slide Photos
Image
Caption
पहले चरण के बूस्टर में एक वाल्व अटक जाने की वजह से उलटी गिनती 40 सेकंड पहले रोक दी गई थी. प्रक्षेपण नियंत्रक समय पर जमे हुए वाल्व को ठीक नहीं कर सके और लॉन्चिंग टालनी पड़ी.
Image
Caption
लॉन्चिंग की इस कोशिश में कोई व्यक्ति या उपग्रह रॉकेट के साथ नहीं था. कम से कम बुधवार तक प्रक्षेपण का कोई और प्रयास संभव नहीं हो पाएगा. प्रक्षेपण रुकने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया, 'आज बहुत कुछ सीखा.' यह प्रोजक्ट एलन मस्क के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में शुमार है.
Image
Caption
कंपनी अंतरिक्ष यात्रियों और कार्गो को पहले चंद्रमा पर और बाद में मंगल ग्रह पर भेजने के लिए स्टारशिप के इस्तेमाल की योजना बना रही है.
Image
Caption
सोमवार को, दर्शकों को इस क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया था और इसके बजाय साउथ पैडर आइलैंड पर लगभग छह मील दूर एक समुद्र तट पर लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी गई थी.
Image
Caption
अर्नेस्टो और मारिया कैरन ने लॉन्चिंग के लिए लिए पांच और सात साल उम्र की अपनी दो बेटियों के साथ टेक्सास से दो घंटे की ड्राइव की. मारिया कैरन ने प्रक्षेपण प्रयास रद्द किये जाने के बाद कहा, 'मैं उदास हो गयी. बच्चे दुखी हो गए. ज्यादातर लोग इस मिशन की लॉन्चिंग को दोबारा देखने नहीं आ सकेंगे. यही वजह है कि लोग लॉन्चिंग टलने से उदास हैं. ( इनपुट- AP, तस्वीरें साभार: SpaceX)