इच्छा पूरी करने वाले जिन्नी से लेकर गिफ्ट्स देने वाले सांता क्लॉज तक कई ऐसी लोककथाएं हैं, जिन्हें बार-बार सच मानने का मन करता है. वैसे तो सच में कहां जिन्न या सांता क्लॉज होते हैं!! मगर अब जब क्रिसमस डे इतना नजदीक है तो फिर एक बार कहानियों वाले सांता पर यकीन करिए और चलिए सांता के उस गांव में जहां आज भी सांता का आना और हमारी विशेस को पूरा करना कोई कल्पना नहीं बल्कि हकीकत है.
Slide Photos
Image
Caption
बर्फ से ढके रहने वाले फिनलैंड में एक जगह है 'रोवानिएमी'. ये कोई आम जगह नहीं है. इसे दुनिया भर में सांता के आधिकारिक गांव का दर्जा हासिल है. बीते दो सालों की बात ना करें तो इससे पहले यहां हर साल क्रिसमस के मौके पर सैंटा से मिलने के लिए लोगों की भीड़ जुटती रही है.
Image
Caption
'रोवानिएमी' में क्रिसमस सेलिब्रेशन की शुरुआत 23 दिसम्बर से 'सांता इज ऑन हिज वे' इवेंट से होती है. कहा जाता है कि इस दिन सांता क्लॉज रेनडियर वाली अपनी स्लेज के जरिए लोगों से मिलने निकल पड़ते हैं.
Image
Caption
फिनलैंड की लोककथाओं में बताया गया है कि 270 ईसवीं में सांता का जन्म इसी गांव में हुआ था. इस गांव में सांता का एक ऑफिस और स्टाफ है. इस गांव के सोशल मीडिया पर पेजेस भी हैं और वेबसाइट भी है. ये सारी फोटोज भी इस गांव के इंस्टाग्राम हैंडल से ली गई हैं.
Image
Caption
तस्वीरों और रिपोर्ट्स की मानें तो सांता के ऑफिस में हर साल बच्चों की ढेर सारी चिट्ठियां आती हैं. सांता इन चिट्ठियों को पढ़ने के साथ इनके जवाब भी देते हैं. यानी जिनकी चिट्ठी इनके पास पहुंचती हैं उतनी जवाब के तौर पर बच्चों को भेजी भी जाती हैं.
Image
Caption
बताया जाता है कि इस ऑफिस में बैठकर साल भर सांता इन चिट्ठियों को पढ़ने और बच्चों को गिफ्ट भेजने का काम करते रहते हैं. सांता के ऑफिस में खूब सारे खिलौने भी हमेशा रखे रहते हैं.
Image
Caption
रिपोर्ट्स की मानें तो साल भर बच्चों के अलावा भी यहां लोग सांता को अपनी विशलिस्ट भेजते रहते हैं. एक ऐसी ही सबसे लम्बी लिस्ट को 2012 में गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिली थी, जिसमें 75954 विशेज भेजी गईं थीं.