इन दिनों आए दिन अफगानिस्तान की महिलाओं पर तालिबान की किसी नई पाबंदी की खबर आती है. Taliban ही नहीं कई और ऐसे देश हैं जहां महिलाओं पर बहुत सख्त पाबंदियां लागू हैं. कहीं महिलाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य है, तो कहीं महिलाएं अकेले सफर नहीं कर सकतीं. देखें, दुनिया के इन देशों में किस तरह की पाबंदियां लागू हैं.
Slide Photos
Image
Caption
Taliban के शासन संभालने के बाद से ही सख्त पाबंदियां लागू हैं. महिलाएं अब अकेले लंबी दूरी के सफर पर नहीं जा सकती हैं. उनके साथ किसी करीबी पुरुष रिश्तेदार का होना जरूरी है. सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के लिए हिजाब पहनना जरूरी है. नहाते समय भी महिलाओं के लिए हिजाब पहनना जरूरी है. इतना ही नहीं महिलाओं के फोटो खींचने, वीडियो बनाने पर भी पाबंदी है.
Image
Caption
सऊदी अरब में महिलाओं ने गाड़ी चलाने के लिए लंबा संघर्ष किया और 60 साल बाद उन्हें 2018 में गाड़ी चलाने का अधिकार मिला. हालांकि, अभी भी सऊदी में कई कड़े और स्त्रीविरोधी कानून लागू हैं. महिलाओं के लिए गैर-मर्दों से पर्दा करना जरूरी है. इतना ही नहीं महिलाएं अकेले कोई प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकतीं. इसके लिए जरूरी है कि कम से कम 2 पुरुष गवाह होने चाहिए. इसी तरह हर महिला के लिए किसी न किसी पुरुष संरक्षक का होना जरूरी है. पति के नहीं होने की स्थिति में पिता, अंकल या ऐसा ही कोई करीबी रिश्तेदार संरक्षक हो सकता है.
Image
Caption
ईरान में पिता अपनी गोद ली हुई बेटी से शादी कर सकता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी लेकिन यह हकीकत है. इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि ऐसा करने पर 13 साल की बच्ची को पिता के सामने हिजाब पहनने की जरूरत नहीं होगी. ईरान में सार्वजनिक जगहों पर हिजाब पहनना अनिवार्य है. महिलाओं के स्टेडियम में खेल देखने पर भी पाबंदी थी लेकिन लंबे संघर्ष के बाद 2019 में उन्हें यह अधिकार मिला कि स्टेडियम में मैच देख सकें.
Image
Caption
मिस्र के कानून के मुताबिक महिलाएं अबॉर्शन नहीं करा सकतीं. अबॉर्शन कराने पर कैद की सजा है. अबॉर्शन करने वाले डॉक्टर और सपोर्ट स्टाफ को भी जेल जाना पड़ सकता है. हालांकि, अबॉर्शन मेडिकल कंडिशन पर किया जा सकता है जब मां की जान को खतरा हो. यह अपवाद सिर्फ विवाहित स्त्रियों के लिए ही है.
Image
Caption
पाकिस्तान में तानाशाह जिया उल हक के दौर में विवादित एडल्ट्री कानून लागू किया गया था. इसके तहत एडल्ट्री की दोषी महिला को जेल और पत्थर बरसाने का कानून लागू किया गया था.