रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रही भीषण जंग खत्म नहीं हो रही है. रूस के सैन्य बलों ने पूर्वी लुहांस्क (Luhansk) प्रांत में यूक्रेन के बचे आखिरी गढ़ लिसिचांस्क शहर (Lisichansk) और उसके आसपास के इलाकों पर कब्जा करने के लिए गोलाबारी तेज कर दी है. लुहांस्क प्रांत के गवर्नर ने कहा है कि यूक्रेन को रूस तबाह कर रहा है. लगातार गोलीबारी की वजह से यूक्रेन के इस शहर में भीषण तबाही मची है. कई इमारतें जर्जर हो गई हैं वहीं भीषण तबाही मचने के आसार हैं.
Slide Photos
Image
Caption
यूक्रेन के लड़ाके हफ्तों से इस शहर को रूसी कब्जे में जाने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि पड़ोसी सिविएरोदोनेत्स्क क्षेत्र लगभग एक हफ्ते पहले ही रूस के कब्जे में जा चुका है.
Image
Caption
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसके सैन्य बलों ने हाल के दिनों में लिसिचांस्क के बाहरी इलाके स्थित ऑयल रिफाइनरी कारखाने (Oil Refinery plant) पर कब्जा कर लिया है. लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदई ने शुक्रवार को दावा किया कि लड़ाई जारी है.
Image
Caption
हैदई ने टेलीग्राम मैसेज ऐप के जरिये बयान में कहा कि पिछले दिन से हमलावर सेना चारों ओर से और उपलब्ध सभी हथियारों से गोलाबारी कर रही है. हमले में कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं.
Image
Caption
रूस समर्थक अलगाववादियों का लुहांस्क और दोनेत्स्क के बड़े हिस्से पर वर्ष 2014 से ही कब्जा है और मॉस्को ने दोनों क्षेत्र को संप्रभु गणराज्यों के तौर पर मान्यता दी है. सीरिया की सरकार ने भी बुधवार को कहा था कि वह इन दो इलाकों को स्वतंत्र और संप्रभु क्षेत्र के तौर पर मान्यता देगी और राजनयिक संबंध स्थापित करने का काम करेंगी.
Image
Caption
रूस के सहयोगी देश बेलारूस के नेता ने दावा किया है कि यूक्रेन ने कुछ दिन पहले उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल दागे थे लेकिन वायु रक्षा प्रणाली से उन्हें नष्ट कर दिया.
Image
Caption
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने इसे उकसावे की घटना करार दिया और कहा कि बेलारूस का कोई भी सैनिक यूक्रेन में जंग में हिस्सा नहीं ले रहा. बेलारूस के बयान पर यूक्रेन की सेना की अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है. (AP इनपुट के साथ) (फोटो क्रेडिट- सभी तस्वीरें Twitter/DefenceU से ली गई हैं.)