यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आज यूएस कांग्रेस को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया था. इस दौरान वह बेहद भावुक नजर आ रहे थे और अमेरिकी सांसदों ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर उनका सम्मान भी किया था. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने भाषण के अंत में खास तौर पर प्रेसिडेंट बाइडेन से अपील की है.
Slide Photos
Image
Caption
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ यूक्रेन की लड़ाई में अमेरिकी संसद से और अधिक मदद की अपील की है. उन्होंने अमेरिकी सांसदों को पर्ल हार्बर और 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमलों की भी याद दिलाई. उन्होंने अमेरिकी सांसदों से खचाखच भरे हॉल में कहा कि हमें आपकी मदद चाहिए. आपने पर्ल हार्बर और 9/11 जैसी त्रासदी देखी है. आप जानते हैं कि विध्वंस की पीड़ा और त्रासदी महान होती है. उन्होंने यूक्रेन की तबाही का एक वीडियो भी सांसदों के साथ साझा किया था.
Image
Caption
यूक्रेन संकट के दौरान जेलेंस्की विश्व के सामने एक मजबूत इरादे और जुझारू नेता के तौर पर उभरे हैं. दुनिया भर में उनकी तारीफ हो रही है. यूएस संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें आपकी मदद की जरूरत है. हम जानते हैं कि आपकी सहानुभूति हमारे साथ है. आपने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं और जो वाजिब है. उनके भाषण के समाप्त होने पर अमेरिकी सांसदों ने काफी देर तक तालियां बजाईं. जवाब में डबडबाई आंखों के साथ उन्होंने हाथ उठाकर अभिवादन किया.
Image
Caption
अमेरिकी संसद भवन परिसर में सीधे प्रसारण वाले अपने संबोधन में जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका को रूसी सांसदों पर अवश्य ही प्रतिबंध लगा देना चाहिए. रूस से आयात रोक देना चाहिए. इसके बाद उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा कि हम समझते हैं कि आर्थिक आधार और आय महत्वपूर्ण है लेकिन शांति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. हमारे लिए, हमार आने वाली पीढ़ियों के लिए.
Image
Caption
माना जा रहा है कि बाइडेन प्रशासन जल्द ही यूक्रेन के लिए अतिरिक्त मदद और राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में ऐसी रिपोर्ट भी है कि जेलेंस्की जल्द स्पेन की संसद को संबोधित कर सकते हैं. साथ ही, वह अन्य देशों की महत्वपूर्ण संस्थाओं तक अपील पहुंचा सकता है.
Image
Caption
जेलेंस्की ने पूरा संबोधन यूक्रेनी में ही दिया था और ट्रांसलेटर अनुवाद कर रहे थे. हालांकि बाइडेन के लिए खास संदेश देते हुए उन्होंने अंग्रेजी में कहा, 'विश्व का नेता होने का अर्थ है आप विश्व शांति का भी नेतृत्व करेंगे.' इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बाइडेन से विश्व हित और शांति के लिए फैसला लेने की अपील की थी.