यूरोपियन यूनियन के सामने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डिजिटल स्पीच दिया. उनके भाषण में भावना, तर्क, संघर्ष और ओज का ऐसा भाव था कि सुनने वाले हर शख्स को प्रभावित किया है. उनके भाषण के बाद उन्हें सदस्यों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया वहीं सोशल मीडिया पर भी उनका भाषण छा गया है. जानें भाषण की खास बातें.
Slide Photos
Image
Caption
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ओजस्वी शैली में अपना पूरा भाषण दिया है. इस दौरान वह बेहद भावुक ही हो गए. उन्होंने कहा कि हम यूक्रेनी हैं, हम नहीं झुकेंगे और अपनी मातृभूमि, अपने स्वाभिमान और गरिमा के लिए लड़ेंगे, डटे रहेंगे. हमारी लड़ाई किसी को कुचलने के लिए नहीं अपनी स्वतंत्रता को बचाने की है और हम लड़ेंगे.
Image
Caption
जेलेंस्की के भाषण की तारीफ सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है. यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधियों ने भी जमकर तालियां बजाईं. अपने भाषण के दौरान एक जगह वह भावुक भी हो गए थे. जेलेंस्की ने जब कहा कि हम लड़ रहे हैं क्योंकि हम अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं. अपने बच्चों के लिए और अपने पूर्वजों के बलिदान को जाया नहीं जाने देने के लिए लड़ रहे हैं. यह कहते हुए उनकी आंखें डबडबा गईं.
Image
Caption
उन्होंने यूरोपियन यूनियन से साथ देने की अपील करते हुए कहा कि हमारे साथ आप भी मजबूत होंगे. आपके पास मौका है कि आप हमें दिखाएं कि हम अकेले नहीं हैं. एक साथ मिलकर हम ज्यादा मजबूत हैं. ये सिर्फ यूक्रेन के लिए नहीं है, यह यूरोपियन संस्कृति और मूल्यों को बचाने के लिए है.
Image
Caption
जेलेंस्की ने अपने भाषण की शुरुआत में संघर्ष में मारे गए लोगों, सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने कहा कि मैं मिसाइल धमाकों, बमबारी के बीच अपनी बात कर रहा हूं. जब मैं यहां बोल रहा हूं तो संघर्ष जारी है, युद्ध चल रहा है. मैं सिर्फ इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि मैं अपने देश की आजादी बचाना चाहता हूं. इसके बाद उन्होंने यूक्रेन की भाषा में जो कहा उसका मतलब होता है 'लॉन्ग लिव यूक्रेन'
Image
Caption
यूरोपियन यूनियन की सदस्यता के लिए दिए भाषण में उन्होंने कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि हमारे साथ आएं. हमारे साथ आएं और दिखाएं कि हम अकेले नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मिलकर हम ये दिखा सकते हैं कि अंधेरों पर रोशनी की जीत होगी, युद्ध पर शांति की जीत होगी और मृत्यु पर जीवन की जीत होगी.