यूक्रेन पर रूस के हमले का विरोध वैश्विक ताकतों के साथ आम लोग भी कर रहे हैं. फ्रांस, जर्मनी से लेकर भारत में भी यूक्रेन के समर्थन में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. हाथों में पोस्टर और युद्ध के खिलाफ नारे लगाते ये लोग यूक्रेनी जनता के साथ अपनी एकजुटता दिखा रहे हैं. हर तस्वीर, हर पोस्टर, हर प्रदर्शन मानो एक ही बात कह रहा है कि अब बस भी कर दो... रोको इस युद्ध और बर्बादी को.
Slide Photos
Image
Caption
यूक्रेन को समर्थन देने के लिए आज बर्लिन में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे हैं. स्टॉप पुतिन, नो वॉर जैसे पोस्टर लेकर लोगों ने रूसी दूतावास के सामने प्रदर्शन किया है. जर्मनी ने औपचारिक तौर पर रूस की निंदा की है और कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. जर्मनी के चांसलर ने इसे यूरोप के इतिहास का काला दिन बताया है.
Image
Caption
यूक्रेन पर हमले की आलोचना करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति ने इसे यूरोप के इतिहास में टर्निंग प्वाइंट कहा है. इस बीच आज बड़े पैमाने पर पेरिस में लोगों ने यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों के हर पोस्टर में मानो बस यही अपील थी कि युद्ध नहीं, बख्श दो यूक्रेन को.
Image
Caption
रूस की आक्रामकता के विरोध में कीव में पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. आज हमले के बाद भी कुछ प्रदर्शनकारी समूह घरों से निकले थे. शाम होते-होते रूसी सैन्य हमले कीव के पास तक पहुंच गए हैं. यूक्रेन के लिए इस वक्त पूरी दुनिया में लोग प्रार्थना और दुआ कर रहे हैं.
Image
Caption
टोरंटो में भी लोगों ने यूक्रेन के लिए शांति बहाल करने की मांग करते हुए प्रदर्शन हुए हैं. लोगों ने हाथों में युद्ध रोकने की अपील वाले पोस्टर लेकर प्रदर्शन किए और यूक्रेन के समर्थन में नारे लगाए हैं.
Image
Caption
मुंबई के कलाकार सागर कांबली ने भी यह पोस्टर बनाकर यूक्रेन का दर्द दिखाने की कोशिश की है. कांबली इससे पहले कमला हैरिस, दिलीप कुमार जैसी मशहूर हस्तियों की पेंटिंग बनाकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. सागर की यह तस्वीर ट्विटर पर छा गई है.