रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukriane War) का आज दसवां दिन है. रूस के हमले यूक्रेन पर लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसमें सबसे बुरी स्थिति खारकीव और राजधानी कीव जैसे शहरों में है जहां लगातार बमबारी की जा रही है. वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का दावा है कि वो यूक्रेनी नागरिकों को निशाना नहीं बना रहे हैं. यूक्रेन उनके दावों को खारिज कर रहा है. इन सबके बीच आम जनता के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ रही हैं.
Slide Photos
Image
Caption
वहीं अमेरिका ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन के साथ जंग के पहले हफ्ते में 500 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं और अभी हमले और भयावह हो सकते हैं. इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है जिसे वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर किया गया हमला बताया जा रहा है.
Image
Caption
रूसी सरकार ने अब अमेरिकी बिग टेक कंपनियों को निशाना बनाते हुए फेसबुक और ट्विटर (Facebook Twitter Ban) पर बैन लगा दिया है. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रूसी कंपनियों के साथ भेदभावपू्र्ण रवैया अपनाने का आरोप है. वहीं फेसबुक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रूस ने अपने निर्णय से लोगों को विश्वसनीय जानकारी से वंचित कर दिया है. इसके अलावा NEXTA ने बताया है रूस ने You Tube को भी बैन कर दिया है.
Image
Caption
यूक्रेन के खारकीव में रूसी सेना लगातार बमबारी कर रही है जिसके चलते यहां दहशत का माहौल है. ऐसे में अब यूक्रेन सरकार ने अपने नागरिकों को अपना घर छोड़ बाहर जाने की सलाह दी है. खबरें हैं कि खारकीव में लगातार रूसी सेना यूक्रेनी सैन्य अड्डों को निशाना बना रही हैं.
Image
Caption
यूक्रेनी नागरिकों को निशाना ना बनाने के रूस के दावों को यूक्रेन ने खारिज किया है. यूक्रेन का दावा है कि खारकीव में जिंदा बम मिले हैं जो कि नागरिकों के लिए ही बड़ा खतरा हैं. इसके अलावा यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेन्सकी ने यूरोपीय लोगों से यूक्रेन की लड़ाई में चुप ना रहने का आह्वान किया है.
Image
Caption
वहीं अमेरिका और नाटो के आश्वासन के बल पर सुपरपावर रूस से जंग लड़ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को नाटो से कोई मदद नहीं मिल रही है. नाटो ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन में 'नो फ्लाई जोन' को लागू नहीं कराएगा. नाटो के इस फैसले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भड़क गए हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने नाटो के फैसले की आलोचना की है और कहा कि इससे अब रूस को यूक्रेन के शहरों और गांवों पर बम बरसाने के लिए हरी झंडी मिल गई है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं कीव में हूं और यूक्रेन छोड़कर नहीं जा रहा हूं.