रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जंग अभी तक थमी नहीं है. यूक्रेन के कई शहरों में भीषण तबाही मची है. मारियुपोल (Mariupol) में रूस ने भीषण बमबारी की है जहां हालात बेहद खराब हैं. अज़ोवस्टल प्लांट में लोग बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं. मारियुपोल जीत न पाने की कसक रूस को है. ऐसे में ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. रूस ने ऐसी अटकलों को अफवाह बताते हुए कहा कि वह परमाणु हथियार नहीं इस्तेमाल करेगा.
Slide Photos
Image
Caption
रूस ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन में परमाणु हथियार तैनात करने का उसका कोई इरादा नहीं है. एक दिन पहले अमेरिका में रूस के शीर्ष राजनयिक ने पश्चिमी देशों के अधिकारियों पर निराधार आरोप लगाने के लिए निशाना साधा था.
Image
Caption
रूस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एलेक्सी जैतसेव ने कहा, 'रूस इस सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करता है कि परमाणु युद्ध में कोई विजेता नहीं हो सकता और इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.'
Image
Caption
एलेक्सी जैतसेव ने कहा कि यूक्रेन और पश्चिमी देश उकसावे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. रूस को मीडिया में दुष्प्रचार और जमीन पर किसी भी घटनाक्रम के लिए तैयार रहना होगा.
Image
Caption
अमेरिका में रूस के राजदूत एनातोली एंतोनोव ने गुरुवार को कहा कि हमारे देश की परमाणु नीति पर रूसी अधिकारियों के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है.
Image
Caption
एनातोली एंतोनोव ने कहा कि पश्चिमी देश यूक्रेन की स्थिति से गैर जिम्मेदाराना तरीके से निपट रहे हैं. उन्होंने कहा कि NATO के रुख और लगातार यूक्रेन को दी जा रही मदद से परमाणु युद्ध को लेकर तनाव भड़काया जा रहा है.
Image
Caption
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव और रूस की संसद के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोदिन ने भी इस सप्ताह कहा था कि मास्को पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा.
Image
Caption
यूक्रेन ने मारियुपोल में अजोवस्टल संयंत्र से 50 नागरिकों को निकाला है. यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. वीरेशचुक ने फेसबुक पर लिखा, 'रेस्क्यू ऑपरेशन की रफ्तार बेहद कम है. हालांकि, आज हम 50 महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को अजोवस्टल से मुक्त करने में कामयाब रहे.'
Image
Caption
मारियुपोल में रूसी सेना द्वारा घेरे गए इस्पात संयंत्र में सुरंगों में छिपे कुछ और लोगों को सुरक्षित निकाला गया है जबकि वहां विशाल परिसर में छिपे लड़ाके रणनीतिक बंदरगाह शहर पर मॉस्को के पूर्ण कब्जे को रोकने के लिए डटे हुए हैं.
Image
Caption
लगातार चल रही लड़ाई से व्लादिमीर पुतिन परेशान हो चुके हैं. वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द युद्ध खत्म हो जाए. मारियुपोल में रूसी सेना को कड़ी टक्कर मिल रही है जिसके बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं.
Image
Caption
अजोवस्तल इस्पात संयंत्र की सुरंगों में यूक्रेन के लगभग दो हजार सैनिक मौजूद हैं और वे बार-बार समर्पण से इनकार कर रहे हैं. हाल के दिनों में लड़ाई के भीषण होने से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो रही है. यूक्रेन ने साफ कर दिया है कि मर जाएंगे लेकिन लड़ना कभी नहीं छोड़ेंगे. (फोटो क्रेडिट- Twitter/DefenceU)
Image
Caption
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमरी पुतिन के तेवर नर्म पड़ चुके हैं. लगातार लड़ाइयों से रूसी सैनिक भी परेशान हो गए हैं. यूक्रेन की सेना हार मानने वाली नहीं है. भले ही देश पूरी तरह से तबाह हो चुका हो लेकिन सैनिक हर मोर्चे पर डटे हैं. यूक्रेन की लड़ाई में रूस को कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है. यही वजह है कि व्लादिमीर पुतिन भी अब किसी तरह यूक्रेन युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. वहीं वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के समर्थन में पूरी दुनिया खड़ी हो गई है.