यूक्रेन (Ukraine) में रूस के हमले में हजारों आम नागरिकों की भी मौत हुई है. मारियुपोल (Mariupol) के मेयर ने दावा किया है कि रूसी हमले के दौरान शहर में 5000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं. यूक्रेन अब कीव के बाहरी क्षेत्रों में रूसी अत्याचार के सबूत जुटाने में लगा है.
Slide Photos
Image
Caption
अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश रूस पर युद्ध अपराधों का आरोप लगा रहे हैं. रूस के खिलाफ वैश्विक स्तर पर पाबंदियां लगाने की कोशिशें की जा रही हैं. अमेरिका और नाटो के देश भी रूस पर नई पाबंदियां लगाने की तैयारी कर रहे हैं.
Image
Caption
एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने दावा किया है कि रूस ने उत्तर में कीव (kiev) और एवं चेर्निहाइव (Chernihiv) क्षेत्रों से अपने करीब 24000 या उससे अधिक सैनिकों को बुला लिया है और उन्हें बेलारूस भेज रहा है.
Image
Caption
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा कि रूस अब देश के पूर्वी हिस्से में अंदर तक आने की कोशिश कर रहा है, जिसके सिलसिल में क्रेमलिन ने कहा है कि उसका लक्ष्य डोनबास को मुक्त कराना है, यह रूसी भाषी औद्योगिक क्षेत्र है.
Image
Caption
व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि हमारी भूमि की तकदीर तय की जा रही है. हम जानते हैं कि हम किस बात के लिए लड़ रहे हैं. हम जीतने के लिए हर चीज करेंगे.
Image
Caption
मारियुपोल के मेयर वाडियम बोइचेंको ने बुधवार को बताया कि मारे गये लोगों में 210 बच्चे हैं. युद्ध में बच्चों को भी नहीं बख्शा जा रहा है.
Image
Caption
रूसी सैन्यबलों ने अस्पतालों में भी बम बरसाए और एक अस्पताल में 50 लोगों की जलकर मौत हो गई. उन्होंने कहा कि रूसी गोलाबारी में इस शहर का 90 फीसद बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया है. तस्वीरें भी यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में रूसी के हमले की कहानी कह रही हैं. (सभी तस्वीरें Twitter/DefenceU से ली गई हैं.)