यूक्रेन (Ukraine) रूस के साथ चल रहे जंग में बुरी तरह से तबाह हो गया है. दुनिया के कई देशों से यूक्रेन मदद की गुहार लगा रहा है लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है. एक बार फिर यूक्रेन ने भारत से मदद मांगी है.
Slide Photos
Image
Caption
यूक्रेन के संस्कृति और सूचना मंत्री ऑलेक्जेंडर त्काचेंको ने शुक्रवार को भारत से मदद मांगी है. उन्होंने पश्चिमी देशों से रूसी तेल और गैस के निर्यात पर वास्तविक प्रतिबंध लगाने की भी अपील की है.
Image
Caption
ऑलेक्जेंडर त्काचेंको ने कहा है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की कार्रवाई कई दशक पहले यूरोप में एडोल्फ हिटलर की तुलना में अलग नहीं है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का लक्ष्य उनके देश पर पूरी तरह से कब्जा करना और इसकी पहचान को मिटाना है.
Image
Caption
ऑलेक्जेंडर त्काचेंको ने कहा है कि भारत और यूक्रेन लोकतांत्रिक मूल्यों को साझा करते हैं. उन्होंने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2022 को ऑनलाइन एड्रेस करते हुए कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक शक्ति है. मेरा मानना है कि एक स्वतंत्र देश में रहने के अधिकार के लिए यूक्रेन के लोग जिन लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ते हैं, वे भारतीय लोगों द्वारा भी साझा किए जाते हैं.
Image
Caption
ऑलेक्जेंडर त्काचेंको ने कहा, 'मैं बहुत आभारी रहूंगा अगर भारत युद्ध के इस समय में अधिक सक्रिय रूप से यूक्रेन का समर्थन कर सके.'
Image
Caption
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे जंग में भारत अपने तटस्थ रुख पर कायम है. ढाई महीने से ज्यादा वक्त तक चले इस युद्ध में भारत सिर्फ शांति की अपील कर रहा है. (सभी तस्वीरें Twitter/DefenceU से ली गई हैं.)