रूस और यूक्रेन (Russia-UKraine War) के बीच जारी जंग भीषण रूप ले चुकी है. यहां प्रतिदिन रूस की बमबारी में यूक्रेन के शहर तबाह हो रहे हैं. युद्ध का आज 19वां दिन है और यहां से लगातार भयावाह तस्वीरें सामने आ रही है. चारों तरफ धुएं की जद में ऊंची इमारतें हैं तो मानवता की उड़ती धज्जियां भी स्पष्ट देखी जा सकतीं हैं. ऐसे में भारत ने लगभग अपने सभी छात्रों को यूक्रेन से निकाल लिया है और राजधानी कीव पर रूसी सेना के अटैक बढ़ रहे हैं
Slide Photos
Image
Caption
युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वो व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत को तैयार हैं और इसके लिए यूक्रेन के अधिकारी रूस के अधिकारियों से बातचीत भी कर रहे हैं खबरें हैं कि दोनों देशों के बीच जल्द ही चौथे दौर की बातचीत शुरू हो सकती है.
Image
Caption
तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोगान ने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की थी और वो जेलेन्स्की से बातचीत को तैयार हैं. तुर्की का कहना है कि वो दोनों के बीच शांति स्थापित करने को लेकर बातचीत में मध्यस्थता कर सकते हैं.
Image
Caption
यूक्रेन के जनरल स्टाफा ने कहा कि रूस यूक्रेन से लड़ने के लिए सीरिया, सर्बिया, नागोर्नो-कराबाख से लड़ाके ला रहा है. रूस और ज्यादा आक्रामक होने के लिए अपने सैनिकों को फिर से इकट्ठा कर रहा है.
Image
Caption
कीव में लगातार भयावाह होती स्थितियों के बीच भारत सरकार ने अपने छात्रों को यूक्रेन से बाहर निकालने के बाद यूक्रेन में अपने दूतावास को यूक्रेन से पोलैंड शिफ्ट कर दिया है. अब यूक्रेन के भारतीय दूतावास का काम आस्थायी तौर पर पोलैंड से होगा.
Image
Caption
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि यावोरिव में दूसरे देशों से मिले सैन्य उपकरणों के भंडारण के लिए इस केंद्र का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस हमले में 180 विदेशी हत्यारे मारे गए और भारी मात्रा में गोलाबारूद नष्ट हो गया. जानकारी के मुताबिक यहां रूस ने करीब 30 मिसाइल दागी थीं.