रूसी सेना (Russia) अब यूक्रेन के सबसे प्रमुख शहर मारियुपोल में एंट्री कर चुकी है. पोर्ट सिटी होने की वजह से रूसी सेनाएं तीनों मोर्चों से हमला बोल रही हैं. रूसी सैनिक, मारियुपोल की गलियों में उतर आए हैं. मारियुपोल में भीषण लड़ाई की वजह से एक प्रमुख इस्पात संयंत्र को बंद कर दिया गया है. स्थानीय अधिकारियों ने पश्चिमी देशों से और अधिक मदद की गुहार लगाई है.
Slide Photos
Image
Caption
मारियुपोल के पुलिस अधिकारी माइकल वर्शनिन ने पश्चिमी नेताओं संबोधित करते हुए एक वीडियो मैसेज जारी किया है. उन्होंने आस पास की सड़कों पर बिखरे मलबे का जिक्र करते हुए कहा है कि बच्चे, बुजुर्ग मर रहे हैं. शहर को नष्ट कर दिया गया है और धरती से इसका नामो निशान मिटा दिया गया है.
Image
Caption
द न्यूयॉर्क टाइम्स से यूक्रेन के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों दक्षिणी शहर मायकोलाइव में हुए एक रॉकेट हमले को लेकर जानकारी भी सामने आनी शुरू हो गई है, जिसमें 40 नौसैनिक मारे गए थे. रूसी सेनाओं ने पहले ही मारियुपोल का संपर्क अजोव सागर से काट दिया है.
Image
Caption
यूक्रेन के गृह मंत्री के सलाहकार वादिम देनिसेंको ने कहा कि यूक्रेन और रूसी सेना ने मारियुपोल में अजोवस्टल आयरन प्लांट को लेकर लड़ाई लड़ी. देनिसेंको ने टेलीविजन पर कहा कि यूरोप में सबसे बड़े मेटल प्लांट्स में से एक वास्तव में नष्ट हो रहा है. मारियुपोल नगर परिषद ने इसके कुछ समय बाद दावा किया कि रूसी सैनिकों ने शहर के हजारों निवासियों ज्यादातर महिलाओं और बच्चों को रूस में जबरन ट्रांसफर किया है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि लोगों को कहां ले जाया गया है.
Image
Caption
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि मारियुपोल की सहायता करने वाली नजदीकी सेना पहले से ही दुश्मन की भारी ताकत के विरुद्ध संघर्ष कर रही थी. मारियुपोल का कोई सैन्य समाधान नहीं है. वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रविवार तड़के कहा कि मारियुपोल की घेराबंदी इतिहास में रूसी सैनिकों द्वारा किए गए युद्ध अपराध के रूप में दर्ज होगी.
Image
Caption
युद्ध में रूसी सैनिकों की मौत के आंकड़े अलग-अलग हैं लेकिन एक अनुमान के मुताबिक इस युद्ध में रूस के हजारों सैनिक मारे गए हैं. 2008 में जॉर्जिया के साथ युद्ध के दौरान पांच दिनों की लड़ाई में रूस के 64 सैनिकों की जान गई थी. अफगानिस्तान में 10 वर्षों में लगभग 15,000 और चेचन्या में लड़ाई के वर्षों में 11,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए.
Image
Caption
रूसी सेना ने शनिवार को कहा कि उसने युद्ध में पहली बार अपनी नवीनतम हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया. मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि किंजल मिसाइलों ने इवानो-फ्रैंकिवस्क के पश्चिमी क्षेत्र में यूक्रेन की मिसाइलों और विमान से दागे जाने वाले गोला-बारूद के एक भूमिगत गोदाम को नष्ट कर दिया.
Image
Caption
युद्ध शुरू होने के बाद से संयुक्त राष्ट्र के संगठनों ने 847 से अधिक नागरिकों की मौत की पुष्टि की है, हालांकि वे मानते हैं कि वास्तविक संख्या बहुत अधिक होने की आशंका है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि 33 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से पलायन कर गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमी ज़ेलेंस्की अपने नागरिकों का हौसला बढ़ा रहे हैं. उनका कहना है कि वह रूसी अत्याचार के खिलाफ नहीं झुकेंगे. (एपी इनपुट के साथ)