रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. यूक्रेन संकट की वजह से अमेरिका 3,000 सैनिकों को पोलैंड (Poland) भेज रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने आदेश दिया है कि पोलैंड में सैनिक तत्काल तैनात किए जाएं. पोलैंड उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का हिस्सा है. यूक्रेन की सीमाओं पर रूस के 1,00,000 सैनिक तैनात हैं. युद्ध की आशंकाओं के बीच अमेरिका ने पोलैंड को सुरक्षित रखने का फैसला किया है. पोलैंड में पहले से ही 1,700 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं.
Slide Photos
Image
Caption
अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का कहना है कि अतिरिक्त सेना अगले कुछ दिनों में उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग को छोड़ देगी. अगले सप्ताह की शुरुआत में सैनिक पोलैंड पहुंचेंगे. पोलैंड जाने वाले सैनिक 82वें एयरबोर्न डिवीजन के एक पैदल सेना ब्रिगेड का हिस्सा हैं.
Image
Caption
अमेरिकी सैनिकों का मिशन दूसरी सेनाओं को प्रशिक्षण देना और सुरक्षा की तैयारियां करना है. अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर यूक्रेन में युद्ध हुआ तो अमेरिकी सैनिक हिस्सा नहीं लेंगे.
Image
Caption
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों से देश वापस लौटने की गुहार लगा रहे हैं. जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलविन ने यूक्रेन में रह रहे सभी नागरिकों से अपील की थी कि जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ दें. अब अमेरिका पोलैंड में व्यापक संख्या में सैन्य तैनाती कर रहा है.
Image
Caption
अमेरिका को यह डर सता रहा है कि कहीं रूस, यूक्रेन पर हमला न कर दे. जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलविन ने चेतावनी दी है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब किसी भी दिन यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने का आदेश दे सकते हैं.
Image
Caption
पोलैंड में तैनात अमेरिकी सैनिकों के अलावा, जर्मनी में स्थित लगभग 1,000 अमेरिकी सैनिक नाटो नियमों के तहत रोमानिया में भी पहुंच रहे हैं. इसके अलावा, एक 18वीं एयरबोर्न कोर हेडक्वार्टर यूनिट के 300 सैनिक जर्मनी पहुंचे हैं. इस सैन्य टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट जनरल माइकल कुरिल्ला के हाथों में है.
Image
Caption
अमेरिकी सैनिकों को मेजबान देशों की सेनाओं को सैन्य प्रशिक्षण देंगे. किसी भी मकसद के लिए अमेरिकी सैनिक यूक्रेन में दाखिल नहीं होंगे. अमेरिका के पास पहले ही परमानेंट बेस और नाटो की वजह से यूरोप में 80,000 सैनिकों की तैनाती है. (फोटो क्रेडिट- फेसबुक/USarmy)