पीएम मोदी G-7 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी गए थे. इस दौरान औपचारिक मुलाकात के समय उन्होंने सभी देश के नेताओं को अलग-अलग नायाब तोहफे भी दिए हैं. इन सभी तोहफों की खासियत है कि ये लोककलाओं और स्थानीय हुनर को बढ़ावा देते हैं. कश्मीर की कालीन से लेकर उत्तर प्रदेश के मशहूर चीनी मिट्टी के बर्तनों पर कारीगरी, इन तोहफों में शामिल हैं. देखें पीएम के पिटारे से किसके लिए निकला कौन सा तोहफा.
Slide Photos
Image
Caption
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी के लिए खास तौर पर वाराणसी के कफलिंक तैयार करवाए थे.वाराणसी की गुलाबी मीनाकारी वाला ब्रोच और कफलिंक को खास तरह की नक्काशी से तैयार किया जाता है. दुनिया भर में यह नक्काशी लोकप्रिय है.
Image
Caption
पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा को डोकरा कलाकृति भेंट की है. यह कला छत्तीसगढ़ की है. मध्य भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की यह विशेष कलाकृति रामायण विषय पर आधारित है. कलाकृति में प्रमुख पात्र भगवान श्रीराम हैं जो लक्ष्मण, देवी सीता और भगवान हनुमान के साथ एक हाथी की सवारी करते हैं.
Image
Caption
प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को तोहफे में बनारस की जी-आई टैग वाली कला वाले लाकरवेयर राम दरबार उपहार में दिया. इसे गूलर की लकड़ी पर बनाया गया है. गूलर की लकड़ी को विशेष तौर पर सुखाया जाता है ताकि किसी तरह की नमी न रहे और बहुत बारीकी से इसे आकार देने का काम किया जाता है.
Image
Caption
जापान के पीएम फुमियो किशिदा को प्रधानमंत्री ने विश्व प्रसिद्ध काली मिट्टी के बर्तन गिफ्ट किए हैं. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद कस्बे में मुगलकाल से ही काली मिट्टी के ऐसे बर्तन बनाए जाते है. इन बर्तनों पर नक्काशी का बेहद बारीक काम किया जाता है जिसके लिए विशेष हुनर चाहिए और सालों के अभ्यास के बाद यह हुनर आता है.
Image
Caption
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को पीएम मोदी ने हैंड पेंटेड टी सेट गिफ्ट किया है. यह कला यूपी के बुलंदशहर जिले में प्रसिद्ध है. इसमें बेस फॉर्म को हाथ से पेंट किया जाता है और 1200 डिग्री सेल्सियस पर तपाया जाता है. इस पर बेहद कुशलता से चित्रकारी का काम किया जाता है.
Image
Caption
प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को तोहफे में कश्मीर का सिल्क कारपेट दिया है. कश्मीरी रेशम के कालीन मुख्य रूप से भारत में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर क्षेत्र में बनाए जाते हैं. पैटर्न में रंगों के सख्त कोड का इस्तेमाल किया जाता है और इसके धागों को हाथ से बुना जाता है. फिर चमकदार पॉलिश की जाती है. यह कालीन भारी ठंड और बर्फबारी में फर्श को गर्म रखता है
Image
Caption
सेनेगल के राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने मूंज बास्केट तोहफे में दिया है. सीतापुर के मूंज बास्केर और कॉटन दरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इसे हाथ से बनाया जाता है और यह लोककला और शिल्प का बेहतरीन नमूना माना जाता है.