उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के बीच स्थित देश है पनामा. पनामा को दुनिया के सबसे सुंदर बीच की वजह से जाना जाता है. यहां बड़ी संख्या में बीच हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इन दिनों भारत में पनामा की खूब चर्चा है. वजह है पनामा पेपर लीक से जुड़ा मामला. ऐसे में जानते हैं क्यों इसे पनामा पेपर लीक कहा जाता है और इस देश से जुड़ी अन्य दिलचस्प बातें-
Slide Photos
Image
Caption
पनामा देश की एक लॉ फर्म है, जिसका नाम मौजेक फोंसेका है. इसी कंपनी के हजारों सेलिब्रेटी क्लाइंट्स के डॉक्यूमेंट्स लीक होने से जो खुलासा हुआ है उसे पनामा पेपर लीक का नाम दिया गया है. इन पेपर्स के जरिए खुलासा हुआ था कि पनामा की इस कंपनी ने कई लोगों की टैक्स बचाने में मदद की है.
Image
Caption
पनामा में दो स्वतंत्रता दिवस मनाए जाते हैं. पनामा को पहली आजादी सन् 1821 में मिली थी. इस दौरान पनामा ने खुद को स्पेन से मुक्ति दिलाई थी. इसका दूसरा स्वतंत्रता दिवस कोलंबिया से मिली आजादी के दिन मनाया जाता है. 1903 में पनामा कोलंबिया से आजाद हुआ था.
Image
Caption
दुनिया के सात अजूबों में से एक स्थित है पनामा में. पनामा नहर (Panama Canal) को दुनिया के सात अजूबों में शामिल किया गया है. U.S. Army Corps के इंजीनियर्स ने सन् 1904 से 1914 के बीच इस नहर को बनाया था. बताया जाता है पनामा की पूरी अर्थव्यवस्था का पूरा तिहाई हिस्सा Panama Canal से ही आता है.
Image
Caption
दुनिया में पनामा एकमात्र ऐसी जगह है जहां आप प्रशांत महासागर के साथ साथ अटलांटिक महासागर का भी मजा ले सकते हैं, क्योंकि इस देश के किनारे ही दोनों महासागर मिलते हैं. प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) पर यहां आप उगते सूरज को देखते हैं. उसी जगह पर बैठकर आप यहां से अटलांटिक महासागर ( Atlantic Ocean) पर सूरज को डूबते हुए देख सकते हैं. इन दो महासागरों के बीच के 80 किलोमीटर को पनामा नहर आपस में जोड़ती है.
Image
Caption
दुनिया की सबसे पुरानी रेलरोड पनामा में स्थित है. इसे बनाने में 12 हजार लोगों की जान गई थी. पनामा एकमात्र ऐसा लेटिन अमेरिकी देश है जहां उसकी अपनी करंसी Balboa के अलावा डॉलर भी लीगल है. यहां आने के लिए करंसी बदलने की जरूरत नहीं होती है.