डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर में जारी फोटोशूट पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी मॉडल के फोटोशूट पर जारी विवाद इतना बढ़ा कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग के 'चार्ज डी अफेयर्स' को तलब कर लिया. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्त अरिंदम बागची ने पाकिस्तानी उच्चायोग से साफ कहा है कि पाकिस्तान की एक मॉडल ने गुरुद्वारे की पवित्रता का अपमान किया है. भारत ने मॉडल के फोटोशूट को निंदनीय कृत्य बताया है. भारत की मांग है कि पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच हो और जो लोग इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए.
Slide Photos
Image
Caption
पाकिस्तानी मॉडल सुलेहा ने करतारपुर साहिब के सामने बिना सिर पर चुनरी रखे फोटोशूट कराया है. सिख समुदाय ने इसे गुरुद्वारे का अपमान मांगा है. सुलेहा ने लाल रंग का सूट पहना है और कैमरे के सामने बिना सिर ढंके नजर आई हैं. बैकग्राउंड में करतारपुर गुरुद्वारे का विशाल परिसर है. अब पूरे फोटोशूट को सिख समुदाय बेहद आपत्तिजनक बता रहा है. (फोटो सोर्स- swalaaa_lala/इंस्टाग्राम)
Image
Caption
पाकिस्तान में कपड़ों के मशहूर ब्रांड मन्नत ने मॉडल सलेहा की तस्वीरों का विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया है. अब विज्ञापन पर भारत और पाकिस्तान के सिख समुदाय ने कड़ा ऐतराज जताया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने भी मॉडल के फोटोशूट को आपत्तिजनक बताया है. उनका कहना है कि इससे सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. (फोटो सोर्स- swalaaa_lala/इंस्टाग्राम)
Image
Caption
पाकिस्तान में कपड़ों के मशहूर ब्रांड मन्नत ने मॉडल सलेहा की तस्वीरों का विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया है. अब विज्ञापन पर भारत और पाकिस्तान के सिख समुदाय ने कड़ा ऐतराज जताया है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने भी मॉडल के फोटोशूट को आपत्तिजनक बताया है. उनका कहना है कि इससे सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. (फोटो सोर्स- swalaaa_lala/इंस्टाग्राम)
Image
Caption
सिखों के सबसे बड़ी कमेटी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबधंक समिति ने गुरुद्वारा परिसर के अंदर श्रद्धालुओं से अपील की है कि यहां एंटरटेनमेंट वीडियोज न शूट किए जाएं. कुच लोग टिकटॉक वीडियो बनाते पकड़े गए थे. चेतावनी के बाद भी एक फोटोशूट पर फिर हंगामा बरप गया है. (फोटो सोर्स- swalaaa_lala/इंस्टाग्राम)
Image
Caption
पाकिस्तानी मॉडल सुलेहा ने सिख समुदाय की भावनाएं आहत होने पर माफी मांग ली है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने माफी मांगी है. उन्होंने लिखा, 'हाल ही में मैंने एक तस्वीर इंट्राग्राम पर डाली थी. वह फोटो किसी भी शूट का हिस्सा नहीं था. मैं करतारपुर का इतिहास और सिख समुदाय के बारे में जानने के लिए वहां गई थी. मैं किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं करना चाहती थी.' (फोटो सोर्स- swalaaa_lala/इंस्टाग्राम)
Image
Caption
पाकिस्तानी मॉडल ने यह भी कहा है कि अगर किसी को लगता है कि मैंने उनकी धार्मिक भावनाएं आहत की हैं, या किसी को लगता है मैंने उनके धर्म का अपमान किया है तो माफी चाहती हूं. मैंने देखा कि लोग तस्वीरें ले रहे थें. मैंने कई सिख लोगों की भी तस्वीरें खींची. मैंने इससे पहले ऐसा नहीं किया है. मैं सिखों की संस्कृति और धर्म का सम्मान करती हूं. मैं सभी सिख समुदाय से माफी मांगती हूं. ये तस्वीरें सिर्फ उस जगह की यादों को संजोने के लिए थीं, न उससे कम न उससे ज्यादा. (फोटो सोर्स- swalaaa_lala/इंस्टाग्राम)