पाकिस्तान की संसद में जहां राजनीतिक घमासान और आरोपों की बौछार हो रही है तो सड़क पर सेना की गाड़ियां नजर आ रही हैं. पाकिस्तानी मीडिया में देश में मॉर्शल लॉ लगाए जाने का दावा भी किया जा रहा है. ऐसी खबरें भी हैं कि पीएम इमरान खान पद छोड़ने के लिए राजी हो गए हैं लेकिन उन्होंने कुछ शर्तें की हैं. आज दिन भर की सभी अपडेट जानें.
Slide Photos
Image
Caption
पीएम ऑफिस के पास सेना की गाड़ी देखे जाने की खबर ऐसे समय पर आ रही है जब इमरान कैबिनेट में मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि देश में मार्शल लॉ के लिए खरीदार जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट देश की संसद से बड़ा नहीं है. कुछ देर पहले फवाद चौधरी और शाह महमूद कुरैशी ने अपने ट्विटर बायो में बदलाव करते हुए 'पूर्व मंत्री' लिखा था. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इमरान खान वोटिंग से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं.
Image
Caption
इस्लामाबाद की सड़कों पर सेना की बख्तरबंद गाड़ियां नजर आ रही हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर भी सेना की गाड़ियां नजर आ रही हैं. ऐसे हालात को देखते हुए पाकिस्तानी मीडिया में मॉर्शल लॉ लगने की भी बात कही जा रही है. अब देखना है कि देश में सत्ता परिवर्तन होता है या जिसकी आशंका जताई जा रही है, वही साकार होता है.
Image
Caption
पाकिस्तान के स्पीकर ने वोटिंग को रोकने के लिए अजीब तर्क दिया है. उन्होंने कहा कि वह इमरान खान से 30 साल से परिचित हैं और उनके अच्छे दोस्त भी हैं. कैसर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हो या कोई और लेकिन वह इमरान खान के खिलाफ वोटिंग के लिए आदेश नहीं देंगे.
Image
Caption
पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि इमरान खान ने पद छोड़ने के लिए 3 शर्तें रखी हैं. उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ के अलावा किसी और को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाया जाए, दूसरा- इस्तीफे के बाद इमरान खान और उनके कैबिनेट के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज न किया जाए और तीसरा- देश में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं.
Image
Caption
पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के लिए विपक्षी दल एकजुट हैं. विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं ने आज नेशनल एसेंबली में पीएम को खूब सुनाया है और वोटिंग की मांग की है. बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तानी पीएम को डरपोक तक कह डाला और कहा कि उन्हें हार का सामना करना चाहिए और वोटिंग करवानी चाहिए.