पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर चर्चा में है. इस बार वह अपने ही देश में लोगों के निशाने पर हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 98 लाख रुपये टैक्स के तौर पर साल 2019 में चुकाए हैं. इसके बाद से खुद पाकिस्तान में ही यह सवाल उठ रहा है कि आखिर पाक पीएम की आमदनी कितनी है जो इतने रुपये उन्होंने टैक्स के तौर पर चुकाए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
पाकिस्तान की टैक्स एजेंसी FBR ने टैक्स डायरेक्टरी 2019 की डिटेल जारी की है. इस डिटेल में ही यह खुलासा हुआ कि पाकिस्तान के पीएम ने साल 2019 में 98 लाख रुपये टैक्स के तौर पर दिए हैं.
Image
Caption
इतनी बड़ी रकम टैक्स में देने के बाद से यह सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तानी पीएम की सालाना आमदनी कितनी थी. उनकी किन स्रोतों से आमदनी हुई. अचानक उनके टैक्स में इतना बड़ा उछाल क्यों आया है? साल 2017 में उन्होंने सिर्फ 1.03 लाख रुपये टैक्स के तौर पर चुकाए थे. साल 2018 में यह बढ़कर 2.82 लाख रुपये हो गया. 2019 में यह कई गुना बढ़कर 98,54, 959 लाख रुपये पहुंच गया.
Image
Caption
एफबीआर डायरेक्टरी में साल 2019 में पाकिस्तान के सांसदों के टैक्स की सूचना सार्वजनिक की गई है. इतनी बड़ी रकम कर के तौर पर देने के बाद भी पाक पीएम सूची में 104वें नंबर पर हैं. पाकिस्तान में हर साल सांसदों के टैक्स चुकाने की खूब चर्चा होती है.
Image
Caption
पाकिस्तान की टैक्स डायरेक्टरी के अनुसार, साल 2019 में इमरान खान की कुल कमाई करोड़ों में थी. इसी वजह से उन्होंने 98 लाख रुपये टैक्स के तौर पर चुकाए हैं.
Image
Caption
एफबीआर की सूची में दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री की सामान्य आय 3.89 करोड़ रुपये बताई गई है. पाक पीएम की अनुमानित आय 22.21 लाख रुपये है और कृषि आय 23.64 लाख रुपये बताई गई है.