Pakistan inflation: पाकिस्तान अपने इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. चीन के दलदल में फंसे इस देश में आर्थिक बदहाली अपने उच्चतम स्तर पर है. भुखमरी, बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तानी बुनियादी चीजों के लिए तरस रहे हैं. पाकिस्तान पर विदेशी कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है. वहां साल-दर-साल महंगाई बढ़ रही है. बुनियादी चीजों की किल्लत झेल रहे पाकिस्तान में अगर कार और बाइक की कीमतें सुनेंगे तो जानकर हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं महंगाई से बेहाल पाकिस्तान का क्या है हाल.
Slide Photos
Image
Caption
पाकिस्तान में घरेलू उत्पादों की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं. प्याज की कीमतें सुनकर हैरान रह जाएंगे. 36 रुपये प्रति किलो मिलने वाला प्याज 220 रुपये प्रति किलो हो गया है. चिकन ब्रायलर की कीमत 82.5 तक बढ़ गई है. चिकन ब्रायलर एक साल पहले तक 210 रुपये किलो मिलता था, अब उसकी कीमत 383 रुपये तक पहुंच गई है. जो चने की दाल 151 रुपये प्रति किलो थी, उसकी कीमत 228 रुपये किलो तक पहुंच गई है.
Image
Caption
पाकिस्तान में टोयोटा कोरोला 1.6 CVT की कीमत 49,79,000 रुपये से बढ़कर 53,69,000 रुपये हो गई है. कुल 3,90,000 रुपये इसके दाम में उछाल आया है. Hilux Revo V AT कार की कीमतों में 8,30,000 रुपये का इजाफा हुआ है. अब इस कार की कीमत 1,11,79,000 रुपये से बढ़कर 1,20,49,000 रुपये हो गई है. भारत में इस रेंज की कार 33 से 36 लाख रुपये में मिलती है.
Image
Caption
पाकिस्तान में अगर लग्जरी कार लेना चाहते हैं विश्व बैक से लोन लेना पड़ सकता है. BMWi4 कार की कीमत 2,60,00,000 रुपये तक पहुंच गई है. अगर टॉयटा लैंड क्रूजर लेने की सोच रहे हैं तो मत सोचिए. पाकिस्तान में इस कार की कीमत 10.94 करोड़ रुपये है. Chery Tiggo 8 प्रो की कीमत 82 लाख तक पहुंच गई है.
Image
Caption
पाकिस्तान में होंडा सिटी कार की कीमत 44.8 लाख तक पहुंच गई है. सुजकी अल्टो की कीमत 22.2 लाख तक पहुंच गई है. होंडा सिविक कार की कीमत 75.5 लाख तक पहुंच गई है. सुजुकी कल्ट्स के दाम 32.3 लाख रुपये तक पहुंच गए हैं. पाकिस्तान में जितने में स्विफ्ट आ रही है, उतने में भारत में तो फॉर्च्यूनर मिल जाए. स्विफ्ट कार की कीमत 37 लाख तक पहुंच गई है. भारत में ये कारें 10 लाख रुपये से नीचे तक मिल जाएंगी.
Image
Caption
होंडा सिविक, सिटी जैसे कारों की बिक्री 49 फीसदी तक घट गई है. पहले इस कार की 17,620 यूनिट थी लेकिन अब 8,906 तक ये आकंड़ा सिमट गया है. पाकिस्तान में मीडियम रेंज की कारें भी लक्जरी कारों की तरह बिक रही हैं.