अमेरिका के कोलराडो प्रांत के जंगलों में लगी आग ने बड़ी तबाही मचाई है. कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने तूफान का बवंडर देखा था और अब जंगल की आग की तबाही से जूझ रहा है. राज्य के सबसे बड़े शहर डेनवर के बाहर गुरुवार को सुपीरियर और लुइसविले के शहरों में यह आग फैल गई. कुछ ही देर में हर ओर धुआं और आग की लपटें दिख रही थीं.
Slide Photos
Image
Caption
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस आग में अब तक 1,000 घर जल गए हैं. 3 लोगों के लापता होने की पुष्टि की गई है. आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
Image
Caption
बोल्डर काउंटी के शेरिफ जो पेले ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास 100 लापता लोगों की सूची नहीं हैं. दुर्भाग्य से 3 लापता लोगों की पुष्टि हुई है.' आग की खबर के साथ ही लोगों को तत्काल उस इलाके को खाली करा दिया गया.
Image
Caption
आग की वजह से हर ओर तबाही दिख रही है. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में बचाव और राहत कार्य जारी है. बर्फबारी की वजह से लापता लोगों की तलाश में मुश्किल हो रही है. अधिकारियों ने कहा, 'जहां ये लोग हैं वह स्थान पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. यह जगह अभी लगभग 8 इंच (20 सेंटीमीटर) बर्फ से ढकी है.
Image
Caption
आग की भयावहता का सिर्फ अनुमान लगाया जा रहा. फुटेज में दिख रहा है कि आसमान में धुएं का गुबार उड़ रहा है. इतना ही नहीं, सड़कों पर भी हर ओर राख ही राख बिखरी है.
Image
Caption
बता दें कि शुष्क क्षेत्र में यह आग गुरुवाक को फैली थी. इलाके में 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने इस आग को तेजी से फैला दिया. अधिकारियों ने अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं की है.