मिसेज ब्रिटेन लीन क्लाइव की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने यह खिताब जीता था. लीन की यह खुशी उस वक्त काफूर हो गई जब उन्हें पता चला कि अमेरिका ने उन्हें वीजा नहीं दिया है. मिसेज वर्ल्ड कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेने के लिए उन्हें अमेरिका जाना था. हालांकि, उनके पति और बेटी को वीजा मिल गया है. जानें, क्यों इस सुंदरी को अमेरिका ने वीजा नहीं दिया है.
Slide Photos
Image
Caption
29 साल की क्लाइव शादी-शुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है. उन्होंने मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीता है. वह 2013 से ही ब्रिटेन में रह रही हैं और उन्होंने ब्रिटेन आकर ही अंग्रेजी बोलनी सीखी है.
Image
Caption
लास वेगस में मिसेज वर्ल्ड कॉम्पीटिशन होने वाला है. 15 जनवरी को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 57 महिलाएं हिस्सा लेंगी. हालांकि, वीजा नहीं मिलने की वजह से क्लाइव इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगी.
Image
Caption
क्लाइव यूं तो डॉक्टर हैं लेकिन महिला और शरणार्थी मुद्दों में भी उनकी रुचि है. उन्होंने काफी समय तक इन मुद्दों के लिए भी काम किया है.
Image
Caption
क्लाइव का कहना है कि उन्होंने ब्रिटिश पासपोर्ट के तहत अप्लाई किया था. उनका कहना है कि मुझे लगता है कि सीरिया में जन्म होने के कारण मुझे वीजा नहीं मिला. क्लाइव का जन्म सीरिया के दमिश्क शहर में हुआ है. अभी तक इस मामले पर अमेरिकी दूतावास या अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Image
Caption
बता दें कि अमेरिका के वीजा की लंबी और सख्त प्रक्रिया है. अमेरिकी सरकार के नियमों के अनुसार, जिन देशों में राज्य प्रायोजित आतंकवाद रहे हैं वहां जन्मे वीजा आवेदकों के लिए अलग अधिकारियों क पैनल इंटरव्यू लेता है. सीरिया की गिनती भी उन्हीं देशों में हैं जहां आतंकवाद को राज्य प्रायोजित माना जाता है.
(सभी तस्वीरें क्लाइव के सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं.)