Omicron के बढ़ते केस से दुनिया फिर से दहशत में है. 2 साल की महामारी के बाद जीवन कुछ पटरी पर लौटा ही था कि इस नए वेरिएंट ने लोगों को सकते में डाल दिया. WHO जैसी संस्था भी मान रही है कि ओमिक्रॉन के इस वेरिएंट के लिए वैक्सीन पूरी तरह कारगार नहीं है. बढ़ते केसों के बीच कई देशों ने लॉकडाउन, आंशिक लॉकडाउन शुरू कर दिया है.
Slide Photos
Image
Caption
शोधकर्ताओं का कहना है कि ओमिक्रोन वेरिएंट की पर्यावरण में स्थिरता ज्यादा है. ऐसे में ये अधिक संक्रामक हो सकता है. संभव है कि ये डेल्टा वेरिएंट की जगह ले ले. संक्रमण क्षमता तेज होने के कारण ही दुनियाभर में इसके ज्यादा मरीज मिल रहे हैं.
Image
Caption
ओमिक्रॉन से पीड़ित व्यक्ति को सांस फूलने या सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या नहीं होती है. डेल्टा वेरिेएंट का प्रमुख लक्षण ही है सांस फूलना या सांस लेने में तकलीफ होना. शोध के मुताबिक ये वेरिएंट आपके गले को प्रभावित करता है, फेफड़ों पर उतना असर नहीं करता. इससे पीड़ित व्यक्ति को बुखार, सिर दर्द, जुकाम और खांसी की समस्या होती है.
Image
Caption
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 34,424 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में 21, 259 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों वाले पांच राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
Image
Caption
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बाद नॉर्वे में आंशिक Lockdown लगाया गया है. यहां बार, रेस्तरां, स्विमिंग पूल, जिम बंद कर दिए गए हैं. आशंका है कि जनवरी में केस प्रति दिन 3 लाख तक जा सकते हैं. ब्रिटेन में भी पाबंदियां कड़ी कर दी गई हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग के नियम लागू कर दिया गया है. बहुत से रेस्टोरेंट में सिर्फ टेक अवे की सुविधा है. नीदरलैंड और ऑस्ट्रिया में भी लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि दोनों ही देशों की जनता ने लॉकडाउन का विरोध किया है.
Image
Caption
गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और पंजाब में फिलहाल ओमिक्रॉन का सिर्फ एक ही मामला है. वहीं जम्मू-कश्मीर और अंडमान-निकोबार में क्रमशः 3 और 2 मामले दर्ज हो चुके हैं.