यह कार्यक्रम 8 मई को रखा गया था. इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध में अपनी भूमिका निभाने वाले एक छोटे सैनिक को भी सम्मानित किया गया.
Slide Photos
Image
Caption
यह सैनिक कोई और नहीं बल्कि पेट्रन (Patron) नाम का एक कुत्ता है. यूक्रेनी भाषा में पेट्रन का मतलब बारूद होता है. पेट्रन को रूसी बमों को खोजने के लिए सम्मानित किया गया है.
Image
Caption
पेट्रन की वजह से सैकड़ों यूक्रेनी सैनिकों की जान बची है. यूक्रेन के पूर्वोत्तर शहर चेर्निहाइव में रूसी माइन और बमों को सूंघ कर पेट्रन ने रूस के नापाक इरादों को असफल किया है. पेट्रन देश की स्टेट इमरजेंसी सर्विस के लिए काम करता है.
Image
Caption
जेलेंस्की ने पेट्रन को सम्मानित करते हुए कहा, इसने अब तक 200 से ज्यादा विस्फोटकों का पता लगाया है. पेट्रन को बम खोजने की ट्रेनिंग उसके मालिक माईखाइलो इलिव ने दी थी. वह सिविल प्रोटेक्शन सर्विस में काम करते थे.
Image
Caption
पेट्रन की उपलब्धि को कई विशेषज्ञ यूक्रेन की रणनीति मानते हैं. उनका कहना है कि बम और गोलियों से ही नहीं युद्ध को सूचनाओं से भी लड़ा जाता है.
Image
Caption
यूक्रेन में लोग पेट्रन के फैन बन चुके हैं. जेलेंस्की ने राजधानी कीव में उसे सम्मानित करते हुए कहा कि यह बच्चों को प्रिय है और वह लगातार उन्हें माइन से बचा कर निकाल रहा है. सैनिक सम्मान पाने के साथ ही पेट्रन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी मिला.